Posts

Showing posts from September, 2016

कैंसर में शरीर में कम्पन , Oxaliplatin के साथ ब्राम्ही और जलजमनी मुश्किल करे जीवन

Image
कैंसर में शरीर में कम्पन , Oxaliplatin के साथ ब्राम्ही और जलजमनी मुश्किल करे जीवन पंकज अवधिया    आपका पूरा शरीर सूखे पत्ते की तरह कांपता है और फिर पूरे शरीर में दर्द होने लगता है जो दवाओं से भी नियंत्रित नही होता है. आपको रेक्टल कैंसर है और यह अब बहुत फ़ैल चुका है. आपकी आधुनिक चिकित्सा चल रही है और आपकी जान बचाने के लिए आपके डाक्टर कई तरह की विषैली पर कैंसर को खत्म करने का माद्दा रखने वाली दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं. वे ज्यादा  आशान्वित नही है. आपने हाल ही में  गुजरात के एक वैद्य से दवा लनी शुरू की है. आपको उनकी दवाओं से लाभ हो रहा है. कुछ समय से आपके शरीर में बहुत ज्यादा कम्पन हो रही है. पहले यह कुछ घंटो तक जारी रहती थी पर अब यह दिन भर होती रहती है. आपने अपने डाक्टरों से बात की तो उन्होंने आपकी जांच की और बताया कि आपका नर्वस सिस्टम खराब होता जा रहा है. उन्होंने कैंसर को इसकी वजह बताई. आपके वैद्य ने कैंसर की आधुनिक दवाओं को इसके लिए जिम्मेदार बताया. मेरे मार्गदर्शन में कैंसर की चिकित्सा करवा रहे  जबलपुर के एक रोगी के माध्यम से आपको मेरे बारे में जानकारी प्

कैंसर की चिकित्सा में जल, दिव्य पारम्परिक ज्ञान देता है अच्छा फल

Image
कैंसर की चिकित्सा में जल, दिव्य पारम्परिक ज्ञान देता है अच्छा फल पंकज अवधिया तो आपको दवा के नाम पर अशुद्ध पानी पिलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इससे आपका कैंसर ठीक हो जाएगा. आपको मुंह का कैंसर है और  आपके डाक्टरों ने आपको अस्पताल से यह कहकर वापस भेज दिया है कि अब बचने की बिलकुल भी उम्मीद नही है. आपने मुझसे समपर्क किया तो मैंने आपको  एक पारम्परिक चिकित्सक से मिलने को कहा जो कि मुंह के कैंसर की चिकित्सा में महारत रखते हैं. आपने मेरी सलाह मानी और पारम्परिक चिकित्सक से मिलने चले गये. आपने बताया कि आरम्भिक जांच के बाद उन्होंने आपको दवा देने का मन बनाया और कहा कि आपको वहीं रुककर इलाज करवाना होगा. आप मान गये. आपको पहले दिन उन्होंने हर दो घंटे में एक ग्लास पानी पीने को दिया. पानी का स्वाद अजीब सा था. उस दिन कोई दवा नही दी गयी. दूसरे दिन फिर से वैसे ही पानी दिया गया और फिर तीसरे दिन भी. आपके सब्र का बाँध टूटने लगा. जब सातवें दिन भी ऐसा ही हुआ तो आपने  मुझसे मिलाकर शिकायत करने का निश्चय किया. इसलिए आप मुझसे फिर से मिलने आये हैं. मैं आपकी मदद करूंगा. मैं

कैंसर से पहले पानी का सपना, शरीर बचा कर रखें अपना

Image
कैंसर से पहले पानी का सपना,  शरीर बचा कर रखें अपना पंकज अवधिया एक ही नही बहुत सारे लक्षणों की जानकारी आपके पारम्परिक चिकित्सक लेते होंगे. यह उनके उपचार का तरीका है. आपको मुंह का कैंसर था और वर्ष २०१० में कई दौर की सर्जरी और रेडियेशन थेरेपी के बाद आप कैंसर से मुक्त हो गये. अब आपको हमेशा मन में डर लगा रहता है कि कहीं कैंसर दोबारा न हो जाए. आप नियमित जांच के लिए मुंबई जाते हैं. आपने मुझसे भी समपर्क किया था. मैंने आपको एक पारम्परिक चिकित्सक से नियमित रूप से मिलने को कहा था ताकि पारम्परिक विधियों से भी आपकी जांच होती रहे.  आपने बताया कि पारम्परिक चिकित्सक हर बार पूछते हैं कि कहीं आपको पानी से सम्बन्धित सपना तो नही आ रहा है. जैसे आप पानी में गिर पड़े हैं या आप किसी बड़े जलाशय के किनारे खड़े हुए हैं या आप झरने में नहा रहे हैं या आपके कपड़े भीगे हुए हैं और आप बदल नही पा रहे हैं.  आपको ऐसे सपने नही आते थे पर पिछले कुछ दिनों से ऐसे सपने आ रहे हैं. आपने जब यह बात पारम्परिक चिकित्सक को बताई तो उन्होंने आप से कैंसर की दवा शुरू करने को कहा. आपने मुम्बई के डाक्टर से

कैंसर की अंतिम अवस्था में १४ प्रकार की गिलोय, मरता रोगी भी ठीक होय

Image
कैंसर की अंतिम अवस्था में १४ प्रकार की गिलोय, मरता रोगी भी  ठीक होय पंकज अवधिया आपको तो पारम्परिक चिकित्सक की दवाओं से लाभ हो रहा था फिर आप क्यों उनकी चिकित्सा पर अनावश्यक प्रश्न कर रहे हैं. आपको पेट का कैंसर है और डाक्टर अब आपको जवाब दे चुके हैं. कैंसर इतना अधिक फैल गया है कि अब कोई आपका उपचार करने के लिए तैयार नही हैं. आपको बता दिया गया है कि अब आप के पास ज्यादा समय नही है. आपने मुझसे सम्पर्क किया था. मैंने आपको एक पारम्परिक चिकित्सक के पास भेजा था. उनकी दवाओं से आपको लाभ होने लगा और थोड़ा ठीक होते ही आपने उनकी चिकित्सा पर अंगुली उठाना शुरू कर दिया. आपने बताया कि पारम्परिक चिकित्सक आपको कैंसर के लिए १४ प्रकार की दवाएं दे रहे हैं. एक दिन में दो प्रकार की दवा लेनी पडती है. वे आपसे हर सप्ताह पांच हजार रूपये दवा के लिए ले रहे हैं. आपने उनकी दवा की जांच करवाई तो आपको पता चला कि वे १४ प्रकार की नही बल्कि एक ही प्रकार की दवा चौदह प्रकार की दवा बताकर दे रहे हैं. आपको लगता है कि एक ही तरह की दवा के लिए पांच हजार रूपये बहुत ज्यादा हैं. आपने मोलभाव करने की कोशिश

कैंसर का इलाज शुरू करें तब, आधुनिक जांच रिपोर्ट भी न बता पायें तब

कैंसर का इलाज शुरू करें तब, आधुनिक जांच रिपोर्ट भी न बता पायें तब पंकज अवधिया   मुझे याद है कि आप पांच साल पहले मुझसे मिलने आये थे. आपको बालों की समस्या थी. मैंने आपके कुछ आरम्भिक परीक्षण किये थे और फिर आपको समाधान बताया था. उस समय  आपकी पत्नी को मैंने बताया था कि जड़ी-बूटियों द्वारा किये गये परीक्षणों से ऐसा लगता है कि आने वाले चार-पांच वर्षों में आपको कैंसर हो सकता है. मैंने अंग विशेष का नाम भी उन्हें बताया था.  आपकी पत्नी ने जब आपको यह बात बताई तो आपने तुरंत जांच करवाई और आधुनिक कैंसर विशेषज्ञ से भी मिले . पर कांच रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य था. आपने बताया कि मुझसे मिलने के दो वर्ष बाद आप श्रीलंका के एक वैद्य से मिले जिन्होंने जांच के बाद आपको बताया कि आपको कैंसर है. आपने फिर से  जांच करवायी और फिर लन्दन के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ से मिले. एक बार फिर आपकी जांच रिपोर्ट सामान्य आई.  जब आप मेरे पास आये थे तो मैंने आपकी पत्नी से कहा था कि मैं ९० दिनों का एक डाईट प्लान बना देता हूँ जिससे कैंसर होने की संभावना खत्म हो  जायेगी. पर आपने जांच रिपोर्ट में विश्वा

लंग कैंसर में लो सोडियम, अंगरेजी दवा के साथ पोपटी कंद करे तिकड़म

लंग कैंसर में लो सोडियम, अंगरेजी दवा के साथ पोपटी कंद करे तिकड़म पंकज अवधिया   आप लेटे रहिये. उठने की जरूरत नही है. आप बहुत कमजोर लग रहे हैं. आपको लंग कैंसर है और आप कानपुर में रहते हैं. आपकी आधुनिक चिकित्सा चल रही है. लखनऊ के वैद्य से आपका देशी इलाज भी चल रहा है. कुछ समय पहले आप बाथरूम में सुबह के समय गिर पड़े और फिर उठ नही पाए. आपको अस्पताल ले जाना पड़ा जहां आपको बताया गया कि आपके शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो गयी है. आपकी चिकित्सा की गयी जिससे  आपका सोडियम सामान्य स्तर पर आ गया. कुछ समय बाद आप फिर से गिर गये और इस बार भी अस्पताल में आपको बताया गया कि आपका सोडियम कम हो गया है. आपका फिर से इलाज किया गया और आप ठीक हो गये. आपके परिजनों से डाक्टरों से बात की तो उन्होंने समझाया कि ऐसा आयु के कारण अक्सर होता है. विशेष चिंता की बात नही है. हाल ही में आपकी जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि सोडियम फिर से कम हो गया है. आपके बेटे ने मुझसे फोन पर बात की और फिर रिपोर्ट भेजी. सोडियम के अलावा पोटेशियम और मैग्नेशियम की मात्रा भी बहुत कम है-ऐसा जांच में पाया गया. आपके बेटे