ब्रेस्ट कैंसर में जड़ी-बूटियों से स्व-चिकित्सा का प्रयास, जीवन का समय से पहले करे सत्यानाश
ब्रेस्ट कैंसर में जड़ी-बूटियों से
स्व-चिकित्सा का प्रयास, जीवन का समय से पहले करे सत्यानाश
पंकज अवधिया
मैं आपके दर्द को समझ सकता हूँ. आप
जल्दीबाजी में कोई गलत कदम न उठायें.
आप दिल्ली से आई हैं और आपको ब्रेस्ट कैंसर
है. इतनी कम आयु में आप इस महारोग के चंगुल में बुरी तरह से फंस गयी हैं.
शुरुआत में आपने गलत दवाओं का प्रयोग
किया और फिर आपके चिकित्सक आपके मामले को ठीक से
समझ नही पाए. फिर वही हुआ जिसका डर था. कैंसर पूरे शरीर में फैलना शुरू हो
गया और आपकी जान पर बन आई.
आपका आधुनिक उपचार चल रहा है पर
धीरे-धीरे सारे दरवाजे बंद हो रहे हैं. आपने अब अपने कैंसर की चिकित्सा स्वयं करने
की ठानी है और जड़ी-बूटियों की लम्बी सूची लेकर मुझसे मिलने आई हैं. मुझे आपका
मार्गदर्शन करने में प्रसन्नता होगी.
काली मूसली, सफेद मूसली, लाजवंती, शंकरजटा,
चिरचिटा, पुनर्नवा, सर्पगन्धा, उग्रगंधा, मेषगंधा, अश्वगंधा, पलाश, केंवांच, दूब,
नागरमोथा, अर्जुन, सलई, दहीमन, जंगली हल्दी, हल्दी, आम्बा हल्दी, जंगली चौलाई,
पोई, जंगल जलेबी, मोयन, मुंडी, काकडासिंगी, तेंदु, गन्गेरन, सतावर आदि आदि. आपके द्वारा दी गयी सूची तो बहुत लम्बी है.
आपने बताया कि इन जड़ी-बूटियों को चुनने
का कोई आधार नही है पर आपका मानना है कि सभी जड़ी-बूटियाँ केवल फायदा करती है इसलिए
आप इन सब जड़ी-बूटियों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना चाहती हैं और फिर उससे अपने
कैंसर की चिकित्सा करना चाहती हैं. आपकी सूची में १०० से अधिक जड़ी-बूटियाँ हैं.
मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इन जड़ी-बूटियों को ऐसे ही मिलाकर उपयोग करना आपके
लिए आत्मघाती कदम होगा. इनमे बहुत सी जड़ी-बूटियाँ आपकी कैंसर की Eribulin नामक दवा से प्रतिक्रिया
करेंगी. इससे आपकी कैंसर वाली दवा का असर कम होगा और आपके कैंसर को फैलने
में मदद मिलेगी. सभी जड़ी-बूटियों के अपने गुण और दोष हैं और इनके विवेकपूर्ण उपयोग
की जरूरत है. स्व-चिकित्सा से हमेशा बचना चाहिए.
मेरे पास कैंसर रोगी ज्यादातर ऐसे समय
में आते हैं जब उनके लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके होते हैं. फिर भी मैं प्रयास
करता हूँ उनके जीवन को बचाने का. आप निराश न हो मैं आपके लिए कोई उपाय जरुर निकालूंगा.
मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
-=-=-
कैंसर की पारम्परिक चिकित्सा पर पंकज
अवधिया द्वारा तैयार की गयी 1000 घंटों से अधिक अवधि की फिल्में आप इस
लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
सर्वाधिकार सुरक्षित
E-mail: pankajoudhia@gmail.com
-=-=-
Comments