Posts

Showing posts from August, 2016

कैंसर की आधुनिक दवा से मिर्गी जैसे लक्ष्ण, फार्मूले से नागकेसर हटायें उसी क्षण

कैंसर की आधुनिक दवा से मिर्गी जैसे लक्ष्ण, फार्मूले से नागकेसर हटायें उसी क्षण पंकज अवधिया   सूरज का सा तेज होवे, कामदेव का सा रूप होवे, गन्धर्व का सा स्वर होवे,  1000 वर्ष की आयु होवे, घोड़े का सा वेग होवे, अनेक स्त्रीयों से नित्य रमण करे-  ----  माननीय वैद्य जी आपका फार्मूला निश्चित ही इन सब बातों को सही साबित करता है. आप हिमाचल के प्रसिद्ध वैद्य हैं और सभी रोगों की  चिकित्सा करते हैं. कैंसर के उपचार में आपकी मास्टरी है. आप छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे तो आपने मुझसे अपने एक फार्मूले पर विस्तार से चर्चा करने के लिए समय लिया है. आपका स्वागत है. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपके इस फार्मूले को मैं अमृतवर्तिका  के रूप में जानता हूँ. आपने बताया कि आप सभी प्रकार के कैंसर रोगियों को मुख्य दवा के साथ इसे देते हैं और इसके कारण आपकी मुख्य दवा सही तरीके से काम करती है. यह अच्छी बात है कि इस फार्मूले में उपयोग की जाने वाली सारी जड़ी-बूटियाँ आप स्वयं एकत्र करते हैं और फिर अपने हाथों से इसे तैयार करते हैं.  आपके सौ से अधिक चेले हैं पर सारा काम आप ही द...

कैंसर की अंतिम अवस्था में उन्मादपंचक का क्या काम, रोगी को देकर मत करो जीना हराम

कैंसर की अंतिम अवस्था में उन्मादपंचक का क्या काम, रोगी को  देकर मत करो जीना हराम पंकज अवधिया आइये वैद्य जी बैठिये.  मैंने आपके रोगी से मुलाकात की है . उसकी हालत ठीक नही है. आप ऐसी दवा का प्रयोग इस अवस्था में क्यों कर रहे हैं यह समझ से परे हैं. आप कैंसर की चिकित्सा करने वाले वैद्य है और अपने एक रोगी के साथ मुझसे मिलने आये हैं. रोगी कैंसर की अंतिम अवस्था में है और उसकी हालत बहुत खराब दिखती है. आप  चाहते हैं कि मैं कुछ जड़ी-बूटियाँ बताऊं ताकि रोगी की जान बच स्क्रे. मैंने आपके द्वारा दी जा रही दवाओं की विस्तार से जानकारी ली है. आपने बताया कि पहले दस तरह के औषधीय मिश्रण दिए जा रहे थे पर रोगी की हालत को देखते हुए एक-एक करके सभी मिश्रण बंद कर दिए गये हैं. केवल एक विशेष अर्क ही दिया जा रहा है. आपने यह भी बताया कि यह विशेष अर्क शुरुआत से चल रहा है. आपने जिन औषधीय मिश्रणों का जिक्र किया है वे एक से बढ़कर एक है और मेरा मानना है कि इनके प्रयोग से अब तक कैंसर की चिकित्सा पूरी हो जानी थी पर ऐसा नही हुआ. मैं आपकी मदद करने की कोशिश करूंगा. मैं आपको बताना चाहता...

कैंसर में पीले मशरूम के साथ अंग्रेजी दवा, कई नई समस्याओं के साथ बालों को कर देगी हवा

कैंसर में पीले मशरूम के साथ अंग्रेजी दवा, कई नई समस्याओं के साथ बालों को कर देगी हवा पंकज अवधिया यह निश्चित ही समझदारी भरा कदम है.  आपका स्वागत है. आप गर्दन के कैंसर के रोगी है और लन्दन में रहते हैं. आपकी कीमोथेरेपी चल रही है. आपने  भारतीय पारम्परिक चिकित्सा का बहुत नाम सुना है. इसलिए आपने भारत आकर बस्तर के पारम्परिक चिकित्सक से  उपचार करवाने का मन बनाया है. आपने इंटरनेट पर कैंसर की विभिन्न दवाओं की आपस में होने वाली सकारात्मक और नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर केंदित मेरे शोध आलेख पढ़ें हैं इसलिए आप पारम्परिक चिकित्सक  का उपचार शुर करने से पहले मेरे विचार जान लेना चाहते हैं ताकि बाद में कोई नई परेशानी न खडी हो. इसके लिए आपने दो महीने पहले से समय लिया और फीस जमा की है. मैं आपकी मदद करने को तैयार हूँ. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आप जिस पारम्परिक चिकित्सक के पास उपचार करवाने जा रहे हैं वे अपने कैंसर के नुस्खों में जंगली मशरूम का प्रयोग करते हैं. वे अलसुबह जंगली मशरूम एकत्र करने निकलते हैं और साल के जंगल में साल भर उगने वाले पीले मशरूम एकत्र करते ह...

कैंसर की दवा के साथ मर्करी यानि पारा, रोग से नही दवा से जाएगा रोगी मारा

कैंसर की दवा के साथ मर्करी यानि पारा, रोग से नही दवा से जाएगा रोगी मारा पंकज अवधिया आप कैंसर के रोगी को बचाने की जुगत में लगे हैं और इसके लिए दिल्ली से रायपुर तक की यात्रा की है और उधर रोगी के वैद्य ने हार मान ली है तभी तो उन्होंने बुढान्तर नामक दवा शुरू कर दी जो उन रोगियों को दी जाती है जो मृत्यु के अत्यधिक निकट होते हैं.   आप दिल्ली के कैंसर विशेषज्ञ हैं और देश के जाने-माने औद्योगिक घराने के कैंसर रोगी की चिकित्सा कर रहे हैं. रोगी के परिजन दुनिया भर के श्रेष्ठ उपचार करवा कर निराश होकर भारत लौटे हैं और अब आपके मार्गदर्शन में उनकी चिकित्सा हो रही है. रोगी की हालत बहुत बुरी है . कैंसर बहुत फ़ैल चुका है. रोगी का ब्लड प्रेशर घातक स्तर तक बढा हुआ है. पेट में तेज दर्द हो रहा है. पेशाब और मल में खून आ रहा है,नर्वस सिस्टम जवाब दे रहा है, पूरे शरीर में नीले लाल रंग के चकत्ते निकल रहे हैं, दोनों पैर फूले हुए हैं और उनका रंग लाल हो गया है.  अच्छा हुआ जो आप उन्हें यहाँ लेकर नही आये. इस विकट स्थिति में आप एक बार मुझसे मिलकर मेरी राय लेना चाहते हैं. रोगी के परिजन और आपको...

कैंसर की अंग्रेजी दवा के साथ वसंतकुसुमाकर रस, अनुचित प्रयोगों को कहें अब बस

कैंसर की अंग्रेजी दवा के साथ वसंतकुसुमाकर रस, अनुचित प्रयोगों को कहें अब बस पंकज अवधिया   ये सारी बातें फोन पर ठीक से नही हो पाती इसलिए मैंने आपसे कहा कि आप रायपुर में मुझसे मिलने के लिए समय निकालें. ४५ मिनट इस चर्चा के लिए पर्याप्त है. आप पेशे से से कैंसर चिकित्सक हैं और मुम्बई के एक जाने-माने अस्पताल में अपनी सेवायें दे रहे हैं. आप कैंसर के एक रोगी को साथ लेकर आये हैं. इस रोगी की चिकित्सा आपके मार्गदर्शन में हो रही है. आप उसे Azacitidine नामक दवा दे रहे हैं. आपका कहना है कि इससे रोगी को फायदा हो रहा है. आपको लगता है कि इस दवा के कारण किडनी की कार्य प्रणाली में धीरे-धीरे गडबडी आ रही है. आप अपने साथ बहुत से शोध पात्र लेकर आये हैं जो दावा करते हैं कि किडनी की समस्या इस दवा का साइड इफेक्ट है . आप मुझसे  जड़ी-बूटियों पर आधारित ऐसा फार्मूला चाहते हैं जिससे आपकी दवा भी चलती रहे  और किडनी भी बची रहे. मैंने रोगी की रिपोर्ट देखी है. मुझे नही लगता कि किडनी पर ऐसा प्रभाव आपकी दवा से हो रहा है. यह सही है कि इस दवा का बुरा असर किडनी पर पड़ता है पर इतना नही. मुझे लग...

कैंसर में तेलिया कंद की जगह भस्म और वराही कंद, कीमोथेरेपी की दवा के साथ करे सारे रास्ते बंद

Image
कैंसर में तेलिया कंद की जगह भस्म और वराही कंद, कीमोथेरेपी की दवा के साथ करे सारे रास्ते बंद पंकज अवधिया   आपको देखकर ऐसा लगता है कि आपको तेज बुखार है और आप किसी मानसिक रोग से जूझ रहे हैं. आप आराम से बैठें. मैं आपके साथ आये लोगों से पूरी जानकारी लेता हूँ. आप इंदौर में रहते हैं और मुँह के कैंसर के रोगी है.  आपने हाल ही में कीमोथेरेपी करवाई है. उसके बाद से आपकी हालत बिगड़ने लगी. सिर में तेज दर्द होने लगा, आँखें लाल रहने लगी, शरीर का संतुलन बिगड़ गया, आपकी नींद गायव हो गयी, आप अनाप-शनाप बोलने लगे. आपने तुरंत अपने डाक्टर में भेंट की तो उन्होंने कुछ दवाएं लिखकर दी. उन दवाओं को लेने के बाद भी आपकी स्थिति नही सुधरी.  तब आपने मुझसे परामर्श लेने का मन बनाया. मैं आपकी मदद करूंगा. मैंने आपकी मेडीकल रिपोर्ट देखी है. मैंने आपसे आपकी दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली है और साथ ही आपके खान-पान के बारे में भी पूछा है. आपने बताया कि कीमोथेरेपी के पहले से आप मालवा के किसी वैद्य से तेलिया कंद  लेकर उसका सेवन कर रहे थे. वैद्य ने कहा था कि इससे कैंसर...

कैंसर रक्त का और दवा हो आर्सेनिक , तो केक्टस के प्रयोग से पहले विचार लीजिये तनिक

कैंसर रक्त का और दवा हो आर्सेनिक , तो केक्टस के प्रयोग से पहले विचार लीजिये तनिक पंकज अवधिया   मेरा इतने कम समय में ब्राजील के लिए निकलना सम्भव नही है . बेहतर होगा कि हम फोन पर बात करें और रोगी को राहत पहुंचाने की कोशिश करें. आप मेरे मित्र है और अमेरिका में सर्जन है.  कैंसर की सर्जरी में आपको महारत हासिल है और आप दुनिया भर का दौरा करते रहते हैं. आपके अनुभव और ज्ञान के सामने मैं कुछ भी नही हूँ. पर इस केस में मैं आपकी मदद जरुर करूंगा. ब्राजील में एक महिला को योनि से रक्तस्त्राव (Vaginal Bleeding) की समस्या है. इस महिला को   Acute promyelocytic leukemia (APL) कैंसर   है और मित्र चिकित्सक उनकी चिकित्सा कर रहे हैं. रक्तस्राव बहुत ज्यादा है और उपलब्ध दवाएं नकारा साबित हो रही हैं. मित्र ने सारी मेडीकल रिपोर्ट भेज दी है और साथ ही उस महिला को दी जा रही सारी दवाओं के बारे में विस्तार से लिखा है. महिला बहुत सारी हर्बल दवाओं का सेवन कर रही है जिसके बारे में भी विस्तार से मुझे बताया गया है. मित्र अपने मार्गदर्शन में महिला को  Arsenic trioxide  दे...