कैंसर की आधुनिक दवा से मिर्गी जैसे लक्ष्ण, फार्मूले से नागकेसर हटायें उसी क्षण
कैंसर की आधुनिक दवा से मिर्गी जैसे लक्ष्ण, फार्मूले से नागकेसर हटायें उसी क्षण पंकज अवधिया सूरज का सा तेज होवे, कामदेव का सा रूप होवे, गन्धर्व का सा स्वर होवे, 1000 वर्ष की आयु होवे, घोड़े का सा वेग होवे, अनेक स्त्रीयों से नित्य रमण करे- ---- माननीय वैद्य जी आपका फार्मूला निश्चित ही इन सब बातों को सही साबित करता है. आप हिमाचल के प्रसिद्ध वैद्य हैं और सभी रोगों की चिकित्सा करते हैं. कैंसर के उपचार में आपकी मास्टरी है. आप छत्तीसगढ़ के प्रवास पर थे तो आपने मुझसे अपने एक फार्मूले पर विस्तार से चर्चा करने के लिए समय लिया है. आपका स्वागत है. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपके इस फार्मूले को मैं अमृतवर्तिका के रूप में जानता हूँ. आपने बताया कि आप सभी प्रकार के कैंसर रोगियों को मुख्य दवा के साथ इसे देते हैं और इसके कारण आपकी मुख्य दवा सही तरीके से काम करती है. यह अच्छी बात है कि इस फार्मूले में उपयोग की जाने वाली सारी जड़ी-बूटियाँ आप स्वयं एकत्र करते हैं और फिर अपने हाथों से इसे तैयार करते हैं. आपके सौ से अधिक चेले हैं पर सारा काम आप ही द...