Posts

Showing posts from October, 2016

कैंसर में अश्वगंधा, विवेकपूर्ण प्रयोग ही रोगियों को कर सकता है चंगा

Image
कैंसर में अश्वगंधा, विवेकपूर्ण प्रयोग ही रोगियों को कर  सकता है चंगा पंकज अवधिया साधारण रोगों में आम तौर पर प्रयोग की जाने वाली जड़ी-बूटियों को आजमाया जा सकता है पर जब कैंसर जैसे जटिल रोगों की चिकित्सा करनी हो तो जड़ी-बूटियों का प्रयोग कठिन हो जाता है. उन्हें औषधीय गुणों से परिपूर्ण करना होता है और फिर कई प्रकार की शोधन प्रक्रिया करनी होती है. मैंने आपका बहुत नाम सूना है. आपका परिवार पीढीयों से पारम्परिक चिकित्सा कर रहा है. भगन्दर की चिकित्सा में आपको महारत हासिल है. आपके पिताजी के निधन के बाद अब आप पारम्परिक चिकित्सा करते हैं. आपके पास हजारों की संख्या में जब कैंसर के रोगी आने लगे तो आपने  निश्चय किया कि आप कैंसर के रोगियों को भी राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे. आपके पिताजी कैंसर को लाइलाज मानते रहे और कहते रहे कि इस रोग में दवा देने से बदनामी अधिक होती है. पर आप इस विचार के नही है. आपके पिताजी से आपको अश्वगंधा  पर आधारित एक फार्मूला मिला है जिसकी सहायता से आप कैंसर के रोगियों का इलाज कर रहे हैं पर आपको अधिक सफलता नही मिल रही है. इसलिए आपने म...

कैंसर में आधुनिक दवा के साथ चित्रक और चिरचिटा, आपके स्मृति पटल को कर सकते हैं धुंधला

Image
कैंसर में आधुनिक दवा के साथ चित्रक और चिरचिटा, आपके स्मृति पटल को कर सकते हैं धुंधला पंकज अवधिया   अक्सर बहुत जानी-पहचानी और सुरक्षित मानी जाने वाली जड़ी-बूटियाँ भी दूसरी दवाओं के साथ मिलकर घातक लक्ष्ण पैदा कर देती हैं. आपके मित्र के साथ दो दिन की लम्बी यात्रा पूरी कर मैं विशाल पर्वत के शिखर पर स्थित गाँव तक पहुंचा जहां आपके वैद्य से मुलाक़ात  हुयी. उन्होंने बताया कि वे आपको कैंसर के लिए चित्रक और चिरचिटा से तैयार एक फार्मूला दे रहे हैं. उनके पास कैंसर के रोगियों की भीड़ उपस्थित थी. इन्होने ने भी मेरी तरह कई दिनों का कठिन सफर किया था. मुझे बताया गया कि वैद्य पूरे देश में कैंसर की सफल चिकित्सा के लिए जाने जाते हैं. उनकी दवाएं कैंसर की आरम्भिक अवस्था में ज्यादा कारगर होती हैं पर वे कैंसर की अंतिम अवस्था में पहुंच चुके रोगियों को भी राहत पहुँचाने की कोशिश करते हैं. आपको किडनी का कैंसर है . आपका आधुनिक और पारम्परिक उपचार चल रहा है. कुछ समय पूर्व जब आपको ऐसा महसूस हुआ कि आपकी स्मरण शक्ति तेजी से कम हो रही है तब आपने अपने डाक्टर और वैद्य से बात की. उन्होंने कु...

कैंसर की आधुनिक दवा के साथ बैगन और मुनगा, हृदय की समस्या को देता है बहुत बढा

Image
कैंसर की आधुनिक दवा के साथ बैगन और मुनगा, हृदय की समस्या को देता है बहुत  बढा   पंकज अवधिया कैंसर की आधुनिक दवाओं के साथ कैसा भोजन किया जाए यह ध्यान रखना जरूरी है. पर मुश्किल इस बात की है कि इस महत्वपूर्ण विषय पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही है और न ही इस दिशा में कोई विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. आपने लीवर के कैंसर के लिए मुझसे सम्पर्क किया था. जब आप मुझसे मिलने आये तो आपका आधुनिक उपचार चल रहा था. आपको Sorafenib नामक दवा दी जा रही थी. आपके डाक्टरों का कहना था कि इससे निश्चित ही आपको लाभ होगा. पर आप को आशा के अनुरूप परिणाम नही मिला तो आपने मुझसे सम्पर्क किया. मैंने पाया कि आपकी हालत बहुत बिगड़ी हुयी है. ऐसा लगता था कि जैसे आप कैंसर के नही बल्कि ह्रदय रोग से अधिक परेशान हैं. आपकी धडकन बढी हुयी थी, आपके सीने में बहुत तेज दर्द था और आपको ठंडा पसीना आ रहा था. आपके पूरे शरीर में दर्द हो रहा था. आपने अपनी समस्याओं के बारे में अपने डाक्टरों को बताया था पर वे आपके लिए ज्यादा कुछ नही कर पाए.  मैंने आपकी रिपोर्ट पढी और आपके खान-पान के बारे में विस्तार स...

कैंसर में मेत्फार्मिन, अर्जुन और साजा का मेल, बिगाड़ देता है Sorafenib का सारा खेल

Image
कैंसर में मेत्फार्मिन, अर्जुन और साजा का मेल, बिगाड़ देता है  Sorafenib का सारा खेल पंकज अवधिया किसी भी रोग की चिकित्सा के लिए किसी जड़ी-बूटी का नाम जान लेना ही पर्याप्त नही है. जड़ी-बूटी को कहां से और किस विधि से एकत्र करना है और कैसे प्रयोग करना है यह सब जानना भी जरूरी है अन्यथा सब गुड गोबर हो सकता है. आपको लीवर का कैंसर है और यह अब काफी फ़ैल चुका है. आपका आधुनिक उपचार चल रहा है पर डाक्टरों के अनुसार उनकी दवा आपके शरीर में उस तरह का असर नही कर रही है जिस प्रकार से उसे करना चाहिए. पिछले कुछ समय से आपके शरीर में लगातार खुजली हो रही है. त्वचा रोग विशेषज्ञ ने इसे  Lichenoid Dermatitis का नाम दिया है और बताया है कि इस रोग की कोई दवा नही है. उन्होंने कई तरह की क्रीम आपको दी है पर उससे आपको लाभ नही हो रहा है. इसलिए आपने मुझसे मिलने का समय लिया है. मैं आपकी मदद करूंगा. आपने बताया कि आपको हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है और इसके लिए आप एक वैद्य की दवा ले रहे हैं. वे आपको अर्जुन और साजा पार आधारित पारम्परिक मिश्रण दे रहे हैं. इसके अलावा आपको डायबीटीज भी है जिसके लिए...

कैंसर में पातालगरुडी, Sorafenib के साथ पटरी से उतार सकती है जिन्दगी की गाड़ी

Image
कैंसर में पातालगरुडी, Sorafenib के साथ पटरी से उतार सकती है जिन्दगी की गाड़ी पंकज अवधिया चाहे देशी हो या विदेशी सभी तरह की दवाएं जो कि कैंसर की चिकित्सा में प्रयोग की जाती है शरीर को कुछ नुकसान अवश्य पहुंचाती हैं. पर इन दवाओं के विवेकपूर्ण प्रयोग से इन नुकसानों से बचा जा सकता है. आपने लीवर के कैंसर के लिए मुझसे सम्पर्क किया था. आप दिल्ली में आधुनिक उपचार करवा रहे थे और आपको Sorafenib नामक दवा दी जा रही थी. कैंसर बहुत फैल चुका था इसलिए आपने पारम्परिक उपचार भी लेना शुरू किया. पारम्परिक उपचार के रूप में आप केरल के किसी वैद्य से दवा ले रहे थे. आपने महसूस किया कि आपकी त्वचा रुखी होती जा रजी है. आपने धरेलू उपाय किये पर समस्या का समाधान नही हुआ. आपने अपने डाक्टर से सम्पर्क किया तो उन्होंने कई तरह की क्रीम आपको दी पर त्वचा की समस्या जारी रही. उसके बाद त्वचा का रंग गहरा होने लगा और आपकी गोरी चमड़ी काली पड़ गयी. त्वचा के काले पड़ने के बाद उसमे फोड़े होने लगे और कैंसर के साथ यह एक नई समस्या पैदा हो गयी. आपने इंटरनेट पर मेरे बारे में पढ़ा और फिर मिलने का समय लिया. आपन...

कैंसर में कमजोरी और कब्जियत, संजीवनी बूटी से हटायें Sorafenib से होने वाली दिक्कत

Image
कैंसर में कमजोरी और कब्जियत, संजीवनी बूटी से हटायें Sorafenib से होने वाली दिक्कत पंकज अवधिया    लीवर के कैंसर के मैंने बहुत से मामले देखे हैं पर ऐसा मामला कम ही देखने में आता है. आपको लीवर का कैंसर है. आप कनाडा में रहते हैं और आपको कैंसर का पता तभी लग गया था जब यह आरम्भिक अवस्था में था. अक्सर इस अवस्था में यदि कैंसर का पता लग जाए तो आधुनिक चिकित्सक बड़ी आसानी से इसकी चिकित्सा कर लेते हैं. पर आप इस मामले में सौभाग्यशाली नही रहे. आपका कैंसर फैलता गया. आप एक के बाद एक डाक्टर बदलते रहे और दुनिया भर के चिकित्सकों से दवाएं ली पर जल्दी ही आप कैंसर की अंतिम अवस्था में पहुंच गये. आपने भारत के बहुत से वैद्यों से चिकित्सा करवाई और काफी दिन भारत में बिताये फिर भी कोई नतीजा नही निकला. आपने इंटरनेट पर मेरे द्वारा तैयार की गयी कैंसर की पारम्परिक चिकित्सा पर फिल्म देखी और फिर मिलने का निश्चय किया. मैंने आपसे विस्तार से चर्चा की. आपकी सारी रिपोर्ट देखी और फिर जड़ी-बूटियों के माध्यम से आरम्भिक परीक्षण किये. आपने बताया कि  आधुनिक उपचार के नाम पर आपकी केवल...