Consultation in Corona Period-206
Consultation in Corona Period-206 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "पूरे शरीर में खुजली की समस्या 10 साल पहले शुरू हुई। शुरू में मैंने घरेलू औषधियों का सहारा लिया पर जब किसी भी तरह से यह खुजली ठीक नहीं हुई तो मैंने आधुनिक दवाओं का सहारा लिया। मुझे तरह-तरह की दवायें दी गई और बहुत सारे परीक्षण किए गए। जब इन दवाओं ने भी असर नहीं किया तो मुझे सलाह दी गई कि मैं किसी एलर्जी विशेषज्ञ से मिलूँ ताकि यह पता चल सके कि यह खुजली किस चीज की एलर्जी के कारण हो रही है? मैं अब तक 20 से अधिक एलर्जी विशेषज्ञ से मिल चुका हूं। उन्होंने लंबे समय तक मेरा परीक्षण किया पर वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके इसलिए उन्होंने सलाह दी कि मैं दवा का प्रयोग लगातार जारी रखूं। एलर्जी से बचने के लिए मैंने बहुत तरह के उपाय किए। पूरे समय घर में रहना शुरू किया। घर में एयर प्यूरीफायर लगाया। बाहर की यात्रा बंद कर दी। बाहर का खाना पीना तो पूरी तरह से बंद कर दिया। किसी भी नए तरह के खाने को देख कर मुझे डर लगता था कि कहीं इससे एलर्जी की समस्या फिर से न बढ़ जाए। मेरे ऐसे कष्ट भरे जीवन को देखकर मेरे मित्र ने कहा कि मुझे आयुर्वेदिक दव