Consultation in Corona Period-265 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया
Consultation in Corona Period-265 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "मुझे साँस से संबंधित 14 प्रकार के रोग हैं और मैं पिछले कई सालों से इन रोगों की चिकित्सा करवा रहा हूँ पर एक भी रोग पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है और लगातार दवाईयाँ चल रही हैं। पहले मैंने घरेलू औषधियों का सहारा लिया। उसके बाद होम्योपैथी का फिर आयुर्वेद की दवाओं का और अंत में आधुनिक दवाओं का पर साँस की तकलीफ जब बढ़ती गई तो मैंने विदेशों का रुख किया और अपनी पूरी तरह से जांच करवाई। मुझे समाधान एक योगाचार्य के पास मिला जिन्होंने मेरी जांच करके बताया कि दिन में अधिकतर समय मेरी नाक बंद रहती है जिससे कि शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है और प्राणवायु की कमी से शरीर में विकार पैदा हो जाते हैं। इसी कारण मुझे 14 प्रकार के साँस से संबंधित रोग हो रहे हैं। उन्होंने कई तरह के प्राणायाम बताए और योगाभ्यास भी और धैर्य रखने को कहा। उनके मार्गदर्शन में मैं पिछले 2 सालों से अपनी चिकित्सा करवा रहा हूँ। इससे थोड़ा लाभ तो हुआ है पर दिन हो या रात मेरी नाक पूरी तरह से बंद रहती है ज्यादातर समय मुझे मुंह से साँस लेना पड़ता है। इसके कारण नई समस्याएं हो रही है...