Posts

Showing posts from October, 2020

Consultation in Corona Period-114

Consultation in Corona Period-114 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "ऐसा लगता है हमारे साथ बड़ा धोखा हुआ है। हमें उम्मीद है कि आप हमारी मदद करेंगे।"  दिल्ली के एक सज्जन मुझसे फोन पर बात कर रहे थे और अपनी समस्या बता रहे थे।  उन्होंने बताया कि उनकी 50 वर्षीय पत्नी को अर्थराइटिस की समस्या है और यह समस्या पिछले 10 सालों से है।  उन्होंने तरह-तरह की चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लिया पर उन्हें बताया गया कि यह लाइलाज रोग है और यह पूरी तरह से कभी भी ठीक नहीं होगा।  बस इसके कारण आने वाले लक्षणों को ही ठीक किया जा सकता है। विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों ने खानपान में नियंत्रण रखने को कहा और कुछ दवाएं दी जिनका आजीवन प्रयोग करना था।  आजीवन प्रयोग करने का अर्थ यह था कि वह रोग पूरी तरह से कभी भी ठीक नहीं होगा। बस किसी भी तरह से वह नियंत्रण में रहेगा।  आखिर थक हार कर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक पारंपरिक चिकित्सक से मिलने का मन बनाया जो कि इस रोग की चिकित्सा में दक्ष माने जाते हैं।  वे चाहते थे कि पारम्परिक चिकित्सक किसी भी प्रकार की कोई दवा न दें। ऐसा कोई इलाज बताएं...

Consultation in Corona Period-113

Consultation in Corona Period-113 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "कोविड के लिए उपयोगी हम जिस हर्बल चाय पर क्लिनिकल ट्रायल्स पिछले कुछ महीनों से कर रहे थे उसमें अब हमें सफलता मिलने लगी है और यह ट्रायल अब अंतिम अवस्था में है पर इसमें कुछ तकनीकी समस्या हो रही है जिसके लिए परामर्श के लिए हमने आपसे समय मांगा है।"  यूरोप की एक अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल कंपनी के डायरेक्टर मुझसे फोन पर बात कर रहे थे।  वे पिछले 20 वर्षों से केवल हर्बल टी पर प्रयोग कर रहे हैं विशेषकर भारतीय हर्बल टी पर।  वे मुझसे पिछले 20 वर्षों से संपर्क में हैं और उन्होंने मुझसे 18 से अधिक प्रकार की हर्बल टी के बारे में जानकारी प्राप्त की है और लंबे समय से हम इन हर्बल टी को कारगर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।  उनके पास वैज्ञानिकों की एक बहुत बड़ी टीम है जो कि दिन-रात इन हर्बल टी को विभिन्न रोगों की चिकित्सा में कारगर बनाने में जुटी हुई है।  वैसे तो वे दुनियाभर की जड़ी बूटियों का प्रयोग हर्बल टी बनाने के लिए करते हैं पर उनका मुख्य फोकस भारतीय जड़ी बूटियों पर है क्योंकि कंपनी के डायरेक्टर खुद ही भ...

Consultation in Corona Period-112

Consultation in Corona Period-112 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "ब्रेस्ट कैंसर की इस अवस्था के लिए आपके पारंपरिक चिकित्सक जिस फॉर्मूलेशन का प्रयोग कर रहे हैं वह बहुत ही अनोखा है।  उसमें 400 से अधिक प्रकार की जड़ी बूटियां हैं और सभी जड़ी बूटियां संतुलन में है। इतनी सारी जड़ी बूटियों वाले फॉर्मूलेशंस का उपयोग करने से पहले बहुत दक्षता की आवश्यकता होती है।  कम जानकार पारंपरिक चिकित्सक भूलकर भी ऐसे नुस्खों का प्रयोग नहीं करते हैं इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आपकी समस्या का कारण यह फॉर्मूलेशन नहीं है बल्कि कुछ और है।  मुझे यह भी लगता है कि आप कोई दूसरी दवा भी ले रही है पर उसके बारे में जानकारी पूरी तरह से छुपा रही है।  मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप हमें खुलकर पूरी जानकारी दीजिए ताकि हम आपकी समस्या का पूरी तरह से समाधान कर सकें।  आपने जिस तरह से अपनी समस्या बताई है उससे लगता है कि आपकी हालत बहुत खराब है और ब्रेस्ट कैंसर से ज्यादा दूसरे लक्षणों के कारण आपकी हालत बिगड़ती जा रही है।  आपके डॉक्टर भी चकित है और उन्हें भी कुछ नहीं सूझ रहा है। अगर आप जोर डालेंगी तो मैं आपके पा...

Consultation in Corona Period-111

Consultation in Corona Period-111 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "चिकित्सक कहते हैं कि मुझे सोरायसिस की समस्या नहीं है केवल सोरायसिस जैसे लक्षण आ रहे हैं और वे यह नहीं जान पा रहे हैं कि ऐसे लक्षण क्यों आ रहे हैं और मुझे इतनी अधिक तकलीफ क्यों उठानी पड़ रही है?  इसीलिए मैंने आपसे परामर्श के लिए समय मांगा है। आशा है आप उचित मार्गदर्शन दे सकेंगे।"  उत्तर भारत के एक सज्जन अपनी समस्या बता रहे थे जिन्होंने परामर्श के लिए मुझसे समय लिया और मुझसे मिलने रायपुर आये।  मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी मदद करूंगा।  आप मुझे अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताएं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले बवासीर की समस्या के लिए उन्होंने महाराष्ट्र के एक वैद्य से सलाह ली। उस वैद्य ने उन्हें अलसी पर आधारित एक नुस्खा दिया जिसका प्रयोग लंबे समय तक करना था।  इसके प्रयोग से बहुत अधिक लाभ हुआ और बवासीर की समस्या लगभग खत्म हो गई पर फिर भी वैद्य ने कहा कि दवा को जारी रखें जब तक कि यह पूरी तरह से ठीक न हो जाए।  इस बीच मुझे सांस की तकलीफ हुई और मैंने झारखंड के एक वैद्य से एक नुस्खा लिया। इस नुस्खे में मुख...

Consultation in Corona Period-110

Consultation in Corona Period-110 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "हम दोनों पति-पत्नी होम आइसोलेशन में है। हम दोनों कोरोना पॉजिटिव है।  हमें तीव्र लक्षण बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं। हम बहुत संभल कर रह रहे हैं और अपने स्वास्थ का बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हैं।  मेरी पत्नी को बहुत अधिक दस्त हो रहे हैं और मुझे कम। इसके साथ ही हम दोनों को एक समस्या आम है और वह यह है कि हमारे अलग-अलग अंग दिन के अलग-अलग पहर में बहुत जोर से कांपते हैं और यह कंपन कई घंटों तक जारी रहता है।  सुबह के समय हम दोनों के ओंठ जोर से काँपते हैं जबकि दोपहर के समय दोनों हाथों की तर्जनी में जबरदस्त कंपन होती है। शाम को यह कंपन पैरों तक चली जाती है और तलवों में बहुत अधिक कंपन महसूस होती है।  जब हमने अपने चिकित्सक से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि दस्त तो कोरोनावायरस के कारण हो सकते हैं पर जो लक्षण आप बता रहे हैं वे उनके लिए पूरी तरह से नए हैं और संभवत: इसका कोरोना से किसी भी प्रकार से संबंध नहीं है।  वे आइसोलेशन में है इसलिए बाहर की किसी भी दवा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा ...

Consultation in Corona Period-109

Consultation in Corona Period-109 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "स्वामी जी 10 साल से भी अधिक समय तक मौन रहे। जब उन्होंने अपना मौन व्रत खत्म किया और बोलने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि वे अब बोल नहीं पाएंगे।  उनके कंठ से शब्द नहीं फूट रहे थे। उन्होंने बहुत कोशिश की और जब कोशिश करके हार गए तो उन्होंने कई तरह की दवाओं का सहारा लिया।  उनके भक्त पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और एक से बढ़कर एक चिकित्सक हैं। सबने यही कहा कि लंबे समय तक मौन रहने के कारण कंठ अवरुद्ध हो गया है और धीरे-धीरे समय के साथ यह खुलेगा और स्वामी जी बोलना शुरू करेंगे।  विभिन्न दवाओं को लेते हुए स्वामी जी लंबे समय तक इस बात का इंतजार करते रहे पर आज 10 साल बीत जाने के बाद भी उनका कंठ अवरुद्ध है और वे कुछ भी नहीं बोल पाते हैं।  हमने इंटरनेट पर आपके बहुत सारे लेख पढ़े हैं और बहुत सारे वीडियो देखे हैं। स्वामी जी के कहने पर ही हम आपसे मिलने आए हैं।"  उत्तर भारत से आए एक स्वामी जी ने अपने शिष्य के माध्यम से जब परामर्श के लिए समय लिया तो पहले उन्होंने अपनी सारी रिपोर्ट भेजी और उन दवाओं के बारे में भी विस्तार...

Consultation in Corona Period-108

Consultation in Corona Period-108 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "क्या आप मेरे लिए गोरोचन का प्रबंध कर सकेंगे?  हमारे वैद्य ने कहा है कि यदि गोरोचन उन्हें मिल जाए तो वे मेरी समस्या का पूरी तरह से समाधान कर सकते हैं।  मेरा अंधापन पूरी तरह से ठीक कर सकते हैं। मैं बहुत लंबे समय से गोरोचन की तलाश में भटक रहा हूँ।  मुझे किसी ने बताया कि आपने गोरोचन के विषय में गहनता से शोध किया है और उसके बारे में बहुत कुछ लिखा है।  आपके ऐसे ही एक लेख को पढ़ने के बाद मैंने आपसे मिलने का मन बनाया और आप से समय लेकर रायपुर चला आया।  आपने लिखा है कि जिस गाय में गोरोचन होता है वह पानी में आधे डूब कर पानी पीती है। और भी तरह-तरह के लक्षण आपने बताएं हैं।  आप मुझे गोरोचन कितने रुपए में देंगे? यदि इसकी कीमत अधिक होगी तो भी मैं देने को तैयार हूँ क्योंकि अब यह मेरे लिए अंतिम विकल्प के रूप में उपलब्ध है।  मैंने दुनिया भर के चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लिया पर मेरी आंखों का अंधापन किसी भी तरह से बिल्कुल भी ठीक नहीं हुआ।  यह अंधापन पिछले 1 साल से मुझे है। मुझे डायबिटीज की समस्या नहीं है औ...

Consultation in Corona Period-107

Consultation in Corona Period-107 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "कोरोना से पूरी तरह उबर चुके 1,000 से अधिक प्रभावितों के मामले हमारे पास है। उन्हें नाना प्रकार की शारीरिक समस्याएं हो रही है जो कि आमतौर पर कोरोनावायरस प्रभावित लोगों में देखी जाती हैं।  हमें इन प्रभावितों के लिए विशेष Diet Schedule बनाने का काम मिला हुआ है। ये सभी प्रभावित यूरोप से हैं पर मुख्यता स्पेन से हैं।  हमने Diet Schedule तैयार कर लिया है और हम आपसे मदद चाहते हैं कि आप इस पर अपनी राय दें और आवश्यक हो तो सुधार करें। क्या आप इस दिशा में हमारी मदद करेंगे?"  मुंबई के एक शोध संस्थान ने मुझसे संपर्क किया कि मैं उनके द्वारा बनाए गए Diet Schedule का अध्ययन करूं और अपने सुझाव दूं।  जैसा कि ऊपर बताया गया है कि यह Diet Schedule कोरोनावायरस से ठीक हो चुके मरीजों के लिए था जिन्हें नाना प्रकार की समस्याएं हो रही थी।  शोध संस्थान के डायरेक्टर ने मुझसे सीधा संपर्क किया। मैंने उन्हें बताया कि इतने सारे मामलों पर सलाह देना तो बहुत श्रम साध्य कार्य है।  इससे मेरा शोध कार्य बुरी तरह प्रभावित होगा। फिर भी मैं...

Consultation in Corona Period-106

Consultation in Corona Period-106 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "एक बड़ी सी कार ने हमारे शोरूम के सामने एक राहगीर को कुचल दिया था।  बाहर के शोर को सुनकर मेरा इकलौता बेटा जब बाहर निकला और उसने मरते हुए राहगीर को देखा तो वह बेहोश हो गया।  जब उसे होश आया तो कई दिन बीत चुके थे। वह गहरे सदमे में था। वह अपनी सुध-बुध पूरी तरह से खो चुका था।  न वह ठीक से खा रहा था न ही किसी से बात कर रहा था। बस गुमसुम सा एक कोने में दिनभर बैठा रहता था।  उसके चिकित्सकों ने बताया कि उसे गहरा मानसिक आघात लगा है और उन्होंने उसे कई तरह की दवाएं दी पर साथ में यह भी कहा कि यह मानसिक आघात धीरे-धीरे समय के साथ ठीक होगा और इसमें बहुत अधिक समय लगेगा।  मेरी आयु अब बहुत हो चुकी है और मैं शोरूम में बैठने के काबिल नहीं हूँ। मुझे लगातार डॉक्टरों से मिलना पड़ता है।  मेरा लड़का ही पूरे कारोबार को संभाल रहा था। उसके इस तरह गुमसुम हो जाने से सारा कारोबार ठप्प पड़ा हुआ है और मुझे फिर से वापस बिगड़े हुए कारोबार को संभालना पड़ रहा है।  यह घटना कई वर्षों पुरानी है। हमने दुनिया भर के चिकित्सकों से उसकी चि...

Consultation in Corona Period-105

Consultation in Corona Period-105 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "मेरा बस चले तो मैं दिन भर अंधेरे में ही रहूँ और रात को ही घर से बाहर निकलूँ। मुझे प्रकाश बिल्कुल भी सहन नहीं होता और थोड़े से प्रकाश में ही मुझे दिक्कत होने लग जाती है।  यह मेरी समस्या ही नहीं है बल्कि मेरे परिवार की समस्या है। मेरे माता-पिता, मेरे छोटे भाइयों और बहनों सभी को प्रकाश के प्रति अति संवेदनशीलता है और यह संवेदनशीलता साल भर बनी रहती है।  हमने बहुत तरह से इसका समाधान खोजने की कोशिश की पर हमें सब जगह से यही बताया गया कि यह अनुवांशिक समस्या है इसीलिए पूरे परिवार को यह हो रही है।  हमें कहा गया है कि हम पूरी तरह से सूर्य की रोशनी से बचें पर इससे एक बड़ा नुकसान यह हो रहा है कि हमारी हड्डियां कमजोर होती जा रही हैं और हमारी आंखें प्रकाश के प्रति बहुत अधिक रूप से कमजोर होती जा रही हैं पर मैंने इस समस्या के लिए आपसे संपर्क नहीं किया है।  मुझे लिवर की समस्या है।  लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है और मुझे बताया गया है कि जल्दी ही इसकी सर्जरी करनी होगी क्योंकि लिवर में एक ट्यूमर हो गया है जो तेजी से बढ़ता ज...

Consultation in Corona Period-104

Consultation in Corona Period-104 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "मुझे बार-बार यह लगता है कि जैसे पीछे से कोई मुझे देख रहा है।  कोई मेरा लगातार पीछा कर रहा है पर जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूँ तो मुझे कोई नहीं दिखाई देता है। जो मेरा पीछा कर रहा है वह रात को मुझे ठीक से सोने भी नहीं देता।  सपने में भी वह मेरा पीछा करता है और मैं हड़बड़ा कर उठ बैठती हूँ। अपने कमरे की लाइट जला कर हर कोने में देखती हूँ पर वहां कोई भी नहीं दिखाई देता है।"  एक 16 वर्षीय बालिका मुझे अपनी समस्या के बारे में बता रही थी। उसने कहा कि उसे पिछले दो सालों से इस तरह की समस्या हो रही है और उसके मां-बाप नहीं चाहते थे कि वह अपने बूते पर किसी भी जानकार से मिले इसलिए वह लुक छुप कर अपने भाई के साथ मुझसे मिलने आई है।  मैंने उससे कहा कि मैं उसकी मदद करूंगा पर पहले यह बताओ कि अगर तुम्हारे मां बाप ने परामर्श के लिए समय नहीं लिया तो मेरी फीस किसने दी?  उस बालिका ने कहा कि अपनी छात्रवृत्ति और बचत से मैंने आपकी फीस दी है। इस उम्मीद में कि आप मेरी समस्या का पूरी तरह से समाधान कर देंगे।  मुझे यह जानकर बड़ा आश्...