Consultation in Corona Period-114
Consultation in Corona Period-114 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "ऐसा लगता है हमारे साथ बड़ा धोखा हुआ है। हमें उम्मीद है कि आप हमारी मदद करेंगे।" दिल्ली के एक सज्जन मुझसे फोन पर बात कर रहे थे और अपनी समस्या बता रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी 50 वर्षीय पत्नी को अर्थराइटिस की समस्या है और यह समस्या पिछले 10 सालों से है। उन्होंने तरह-तरह की चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लिया पर उन्हें बताया गया कि यह लाइलाज रोग है और यह पूरी तरह से कभी भी ठीक नहीं होगा। बस इसके कारण आने वाले लक्षणों को ही ठीक किया जा सकता है। विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों ने खानपान में नियंत्रण रखने को कहा और कुछ दवाएं दी जिनका आजीवन प्रयोग करना था। आजीवन प्रयोग करने का अर्थ यह था कि वह रोग पूरी तरह से कभी भी ठीक नहीं होगा। बस किसी भी तरह से वह नियंत्रण में रहेगा। आखिर थक हार कर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक पारंपरिक चिकित्सक से मिलने का मन बनाया जो कि इस रोग की चिकित्सा में दक्ष माने जाते हैं। वे चाहते थे कि पारम्परिक चिकित्सक किसी भी प्रकार की कोई दवा न दें। ऐसा कोई इलाज बताएं...