Consultation in Corona Period-52
Consultation in Corona Period-52 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "न्यूरोलॉजिस्ट ने जब कहा कि आपको Progressive Supranuclear Palsy (PSP) जैसे लक्षण आ रहे हैं और उसका कारण आपका बुढ़ापा है तो मैंने इस पर विश्वास कर लिया पर एक महीने के अंतराल में मेरे साथ के सभी मित्रों को एक-एक करके इस बीमारी ने पकड़ा तो मुझे शक हुआ कि सभी को एक साथ यह बीमारी क्यों हो रही है? अभी सभी दसों साथियों का उपचार मेरे साथ ही चल रहा है पर हम सब बड़े अचरज में हैं ऐसा क्यों हो गया। वह भी इतने कम समय अंतराल में। चिकित्सक यह नहीं बता पा रहे हैं कि इसका कारण क्या है पर वे बार-बार एक ही बात कह रहे हैं कि हमारे बुढ़ापे के कारण ऐसे लक्षण आ रहे हैं। क्या इस बारे में आप अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं? क्या आप मार्गदर्शन कर सकते हैं कि इस रोग का कारण क्या है और हम सभी साथियों को इसने एक साथ क्यों पकड़ा?" शहर के एक बुजुर्ग ने मुझसे परामर्श के लिए समय मांगा और परामर्श के दौरान अपनी यह समस्या बताई। मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी मदद करूंगा। बेहतर यही होगा कि आप अपने साथियों को लेकर मुझसे मिलने आए ताकि...