Consultation in Corona Period-175
Consultation in Corona Period-175 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "कनाडा के एक बड़े अस्पताल में मैं 20 सालों तक वरिष्ठ सर्जन के रूप में काम करता रहा पर अब मैं नाम का ही सर्जन रह गया हूं क्योंकि पिछले 1 साल से मैंने किसी भी प्रकार की सर्जरी नहीं की है। 1 साल पहले मुझे हृदय की समस्या होनी शुरू हुई जो अब तक जारी है। मेरे हृदय की धड़कन असामान्य रूप से बढ़ जाती है और बहुत समय के बाद और बहुत कोशिशों के बाद सामान्य अवस्था में आती है। मैंने अपने अस्पताल में ही सभी तरह के परीक्षण करवाए और दुनिया भर के लोग विशेषकर हृदय रोगी हमारे ही अस्पताल में जिन चिकित्सकों से मिलने लंबी यात्रा करके आते हैं उनसे मैं भी मिला। वे सभी मेरे सहकर्मी थे और सभी ने सलाह दी कि यह एक तरह का एंग्जाइटी डिसऑर्डर है और मुझे लंबे समय तक आराम की आवश्यकता है पर मुझे नहीं लगता कि यह किसी तरह का एंग्जाइटी डिसऑर्डर है क्योंकि बाकी सब काम मैं बिना किसी परेशानी से कर लेता हूं। मैं किसी से डरता नहीं हूं और किसी से उलझता भी नहीं हूं। मेरी पारिवारिक जिंदगी बेहद शांतिपूर्ण है और मुझे किसी भी प्रकार की चिंता नहीं है। मैं आधुनिक दव...