Consultation in Corona Period-289 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया
Consultation in Corona Period-289 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "कोविड के कारण बड़े अस्पताल में लंबे समय तक रहना पड़ा। बड़ी मुश्किल से मैं इस बीमारी से बचा। पूरे इलाज में 28 लाख से अधिक रुपए खर्च हो गए। वहाँ मुझे जो दवाएं दी गई उसके बारे में मैं जानकारी भेज रहा हूं। अस्पताल से वापस आने के बाद मेरे बाल तेजी से झड़ने लगे और अब सिर लगभग खाली हो गया है। अस्पताल से आने के बाद मैं जिन देसी दवाओं का प्रयोग कर रहा हूं उनकी सूची भी मैं आपको भेज रहा हूं। क्या आप मुझे ऐसे फंक्शनल फूड के बारे में जानकारी दे सकते हैं जिनकी सहायता से मेरे बाल झड़ने रुक जाएं और जिन स्थानों से बाल झड़ गए हैं वहां दोबारा उग जाएं।" उत्तर भारत के एक सज्जन ने अपनी समस्या बताई तो मैंने उनके द्वारा ली जा रही दवाओं का विस्तार से अध्ययन किया फिर कहा कि आप लहसुन और गिलोय पर आधारित दो नुस्खों का प्रयोग कर रहे हैं संभवत: कोरोनावायरस से रक्षा के लिए। मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप इन दोनों नुस्खों के प्रयोग के बीच में कम से कम 3 घंटों का अंतर रखें। इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा और जो बाल आ...