Consultation in Corona Period-290 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-290 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया पिछले महीनों में ऐसी वनस्पतियों के 10000 से भी अधिक सैंपल प्राप्त हुए जिन्हें कि तेलिया कंद बताकर बेचा गया था। जब मैंने इन नमूनों की अच्छे से जांच की तो केवल तीन ही वनस्पतियां ऐसी निकली जो वास्तव में प्रमाणित तेलिया कंद के नाम से जानी जाती हैं। शेष वनस्पतियों को तेलिया कंद के नाम से ₹500 से लेकर ₹1700000 तक में बेचा गया था। अधिकतर लोगों ने ठगे जाने के बाद मुझसे इस वनस्पति की जांच करवाई। अगर वे ठगे जाने से पहले एक बार सैंपल भेजकर जांच करवा लेते तो वे इस बड़ी ठगी से बच जाते। जब भी कभी आपको कोई तेलिया कंद नाम की वनस्पति बेचे तो बेहतर यही होगा कि उस व्यक्ति को पैसे देने से पहले आप मुझसे उस वनस्पति की निशुल्क जांच करवा लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह प्रमाणित तेलिया कंद है या नही। सर्वाधिकार सुरक्षित

Comments

Popular posts from this blog

गुलसकरी के साथ प्रयोग की जाने वाली अमरकंटक की जड़ी-बूटियाँ:कुछ उपयोगी कड़ियाँ

कैंसर में कामराज, भोजराज और तेजराज, Paclitaxel के साथ प्रयोग करने से आयें बाज

भटवास का प्रयोग - किडनी के रोगों (Diseases of Kidneys) की पारम्परिक चिकित्सा (Traditional Healing)