Let’s come forward to save wildlife from poisonous Jatropha. by Pankaj Oudhia

 

Let’s come forward to save wildlife from poisonous Jatropha.by
Pankaj Oudhia

Contributor:Dr. Pankaj Oudhia
QA and TEM
 

eResDocs
Formal report
Free form
Table of Contents
Display Full eArticle
ID: 3099

 

Abstract


Common people are now getting much information about negative effects of Jatropha on their lives and surroundings but very few of us know that its plantation inside the dense forest is becoming curse for wild flora and fauna. This article gives shocking information on this aspect based on field studies and observations done by author.


Table of Contents
Poisonous Jatropha and Wildlife
Related Ecoport Articles
Hindi Article related to this Article (Typed in Unicode)


Poisonous Jatropha and WildlifeReturn To Table of Contents


There is no doubt about Jatropha that it is toxic plant. According to world literatures on Jatropha its all parts contain HCN and other toxic chemicals. This is the reason it is planted widely as live fence in order to check entry of unwanted animals especially wild animals in crop fields. Due to its known toxicity natives of different parts of India keep it far from human population. Now you can imagine the situation where this well known toxic plant is planted in large areas inside forest even inside wildlife sanctuaries. Last year I was conducting surveys in Barnawapara wildlife sanctuary region of Indian state Chhattisgarh. The senior natives informed that every wild animal is having specific path for movement. Even they are very specific in time. Now Jatropha plants on way planted in haphazard manner are creating problem in their movement. Many animal species are aware of its toxicity. This is the reason they try to remain far from it. In Keshkal valley region the situation is more horrible. Here authorities have planted Jatropha deep inside the forest. The natives informed that during summer in early days, in search of water deer were coming in large number but as Jatropha plants are flourishing now these animals are not coming to village ponds. As mentioned in previous research articles that in Central India authorities are planting Jatropha near water sources especially in bunds of pond by ignoring the fact that its all parts are toxic to fish and other aquatic fauna. The ponds having Jatropha in bunds are useless for the wild animals in forest regions. No one knows how they are managing this horrible situation in hot summer months.


Human beings are considered as most clever among all living creatures. It is considered that by experience they know which fruit is toxic and which is non-toxic. But regular cases of Jatropha fruit poisoning in both rural and urban areas clearly indicate that human beings can also do mistakes. Few weeks back over 20 children were hospitalized in district hospital due to accidental feeding of Jatropha seeds. Consumption of seeds may be fatal. It results in loose motions and vomiting. This is the reason Jatropha is also known as Purging nut. According to the Traditional healers consumption of its seeds in any amount may result in brain related troubles. It is known fact in western countries. This is the reason Jatropha got another name Psychic nut. The herb collectors visit to forest regularly and observe activities of wild animals with interest. The Herb Collectors of Kanker region informed during interactions that they have seen accidental feeding of Jatropha seeds in case of wild animals specially in herbivores like Deer and monkeys. No one knows how they are managing this accidental feeding. In case of human beings affected patients are transferred to nearby big hospitals without any delay where flushing is performed.


I want to share the Australian experience regarding anther toxic plant Parthenium. In general cattle avoid this weed but as it is present everywhere in pasture land accidental feeding in milch cattle is common. The researchers have found that this feeding not only affects the quality of milk but also reduces the quality of meet. From this point of view you can imagine the situation when affected Deer are hunted by carnivores like tiger, by entering in food chain of forest ecosystem how Jatropha toxins are causing great havoc. On one side we are investing millions to protect wildlife and on other hand planting poisonous plants like Jatropha without any study and research on its possible impact on wildlife.


I have mentioned in previous research articles that over 500 native plant species are affected by Allelochemicals Jatropha secrets in surroundings. Most of these species are used as folk medicines. Many species are of international importance due to its status as established sources of modern medicines. Also many species like Kali Musli and Makra are also affected by Jatropha. These species are consumed by wild animals as food. Kali Musli is favorite food of sloth bear. Makra is preferred by Deer and associated species. Jatropha plantation inside the forest and wildlife rich area are suppressing growth of these plants and as result causing unnecessary scarcity of fodder and food material. In Bastar region authorities have planted Jatropha near Sal forest. According to the natives now Jatropha is spreading. It is entering inside the forest. As no one is monitoring it, in coming five years one can clearly see its harmful effects on native flora as well as fauna.


I have much information on this aspect but I am searching ways to present these alarming situations and cases in effective way. Interviewing natives is good option but due to fear of authorities they can change their statements. I am regularly taking pictures as one picture is equivalent to thousand words. I also feel that there is need for systematic studies to establish these facts. We can not expect this research from our research organizations as there is less possibility to get fund in the name of harms of Jatropha. We must think on this aspect without any more delay.


Keep reading my research articles at Ecoport for updates.


Related Ecoport ArticlesReturn To Table of Contents


Bare facts about poisonous Jatropha curcas.


Hindi Article related to this Article (Typed in Unicode)Return To Table of Contents


जारी है रतनजोत जनित तबाही के मंजर
-पंकज अवधिया

पिछ्ले दिनो हैदराबाद मे जैव-ईधन की वर्तमान दशा और दिशा पर मनन करने नेशनल बायोफ्यूल कंसलटेशन का आयोजन किया गया जिसमे देश भर के लोग इकठ्ठा हुये और फिर खुलकर एक स्वर मे रतनजोत (जैट्रोफा) के खिलाफ अपने विचार रखे। सही माने तब जाकर सभी को पता लगा कि इस विदेशी पौधे के विरूद्ध लडाई मे वे अकेले नही है और यह जहरीला पौधा पूरे देश मे ताँडव मचा रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक मे देश के विभिन्न भागो मे जैट्रोफा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानो के विषय मे भी पता चला। इसे विडम्बना ही कहा जायेगा कि हमारे संचार माध्यम सब कुछ अनदेखा कर केवल रतनजोत की बडाई ही करते रहे जबकि राजस्थान जैसे बडे प्रदेशो मे इस विदेशी पौधे के खिलाफ अभियान मे लोग सडको पर आ गये है। हैदराबाद मे जब अपने व्याख्यान के दौरान मैने बताया कि कीटो के प्रकोप से मुक्त कही जाने वाली इस फसल को छत्तीसगढ मे कैसे 18 किस्म के कीट बुरी तरह तबाह कर रहे है तो प्रतिभागियो ने घोर आश्चर्ये प्रग़ट किया। इस यात्रा के दौरान मुझे पास के एक रतनजोत फार्म मे जाने का मौका मिला। इसके विषय मे स्थानीय और राष्ट्रीय़ अखबारो मे काफी लिखा गया था। 150 एकड के इस फार्म के मालिक तो वहाँ थे नही पर कुछ लोग कीटनाशको का छिडकाव कर रहे थे। पूछने पर पता चला कि वे सप्ताह मे दो बार इस तरह का छिडकाव करते है। जाहिर था कि यह छिडकाव कीटो से रक्षा के लिये किया जा रहा था। मैने कुछ चित्र लेने चाहे और कीटो को एकत्र करना चाहा तो उन्होने साफ मना कर दिया। यह भी बताया कि वे आम फसल की तरह रासायनिक खादो का भी प्रयोग कर रहे है। जब बाद मे मैने इस फर्म का विज्ञापन पढा तो पाया कि वे रतनजोत बिना किसी रसायन की मदद से उगाने का दावा करते है। अब तो इस दावे की पोल खुल चुकी है। आज सवाल इस छोटे से फार्म का नही है। देश मे 84 हजार हेक्टेयर मे रतनजोत को लगाने का कार्य चल रहा है। यदि इसे रसायनो की मदद चाहिये होगी उगने के लिये तो फिर आप ही सोचिये इससे मिलने वाला बायोडीजल कैसे सस्ता होगा? वैसे ही जल संकट का दानव सिर चढ कर बोल रहा है। 84 हजार हेक्टेयर की इस अलाभप्रद फसल को बहूमूल्य पानी पीने से कौन रोकेगा? फिर इतने विशाल क्षेत्र मे रसायनो विशेषकर कीटनाशको का छिडकाव कैसे हमारे पर्यावरण को विष मुक्त रख पायेगा।

जब पहली बार रतनजोत भारत लाया गया था तो इसे बाड मे लगाये जाने वाले पौधे के रूप मे प्रचारित किया गया। लोगो ने इसे अपनाया और पाया कि खेतो की मेड पर इसे लगाने से जानवर विशेषकर जंगली जानवर अन्दर नही आ पाते है। यह इसके जहरीलेपन के कारण ही था। वैज्ञानिक अनुसन्धानो से पता चला है कि इस पौधे के सभी भागो मे सायनाइड के समतुल्य विष पाया जाता है। यह विष इसे इतना जहरीला बनाता है। जानवर इससे दूर रहना पसन्द करते है। यदि आप रतनजोत के फार्म पर काम करने वालो से बात करेंगे तो वे आप को बतायेंगे कि कैसे वे अधिक देर तक इसके पास काम नही कर पाते है। उनकी समय पूर्व थकान के लिये रतनजोत के विष दोषी है। इस दृष्टिकोण से तो रतनजोत के फार्म मे काम करने वाले मजदूरो का स्वास्थ्य बीमा कराया जाना चाहिये और उन्हे अधिक मजदूरी का भी भुगतान किया जाना चाहिये। इस पर चर्चा फिर कभी करेंगे अभी इसके जहरीलेपन के दूसरे पहलू पर बात करते है। मध्य भारत मे सभी लिखित और अलिखित नियमो को धता बताकर जंगलो के अन्दर रतनजोत का रोपण किया जा रहा है। छत्तीसगढ के बारनवापारा अभ्यारण्य के आस-पास सर्वेक्षण के दौरान आम लोगो ने बताया कि हर वन्य प्राणी एक नियत रास्ते पर चलते है। जंगल मे अनियमित ढंग से जहरीले रतनजोत के रोपण से वन्यप्राणियो के लिये अव्यवस्था का आलम हो गया है। गर्मियो मे अभ्यारण्यो के अन्दर वन्य प्राणियो की प्यास बुझाने के लिये जो तालाब खोदे गये थे उसके चारो ओर अब रतनजोत का रोपण कर दिया गया है। अब आप ही बताइये कि वन्य प्राणी जाये तो जाये कहाँ।

मनुष्य को सबसे समझदार माना जाता है पर जिस तेज गति से बच्चो द्वारा रतनजोत के जहरीले बीजो खाकर बीमार पडने के मामले सामने आ रहे है उससे लगता है कि जब समझदार प्रजाति मे इतनी भूले हो रही है तो वन्य प्राणियो को क्या हो रहा होगा। जन्गलो मे वनौषधियो का एकत्रण करने वाले बताते है कि उन्होने गल्ती से कई शाकाहारी जीवो को इसे खाते देखा है। मनुष्यो के मामले मे तो तुरंत पीडीत को बडे अस्पताल मे भरती कराया जाता है और फिर जहर को बाहर निकालने की कार्यवाही की जाती है पर वन्य प्रणियो के पास तो जहर का बुरा असर सहने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है। इस भूलवश सेवन का जंगल के स्वास्थ्य पर एक और गलत असर पडता है। इसे मै घातक खरपतवार गाजर घास के आस्ट्रेलियाई उदाहरण से समझाना चाहूंगा। भारत की तरह ही वहाँ भी गाजर घास चारागाहो मे फैली हुयी है। दूध देने वाले पशु जब गल्ती से इसे खा लेते है तो न केवल दूध मे इसका जहर आ जाता है बल्कि माँस की गुणवत्ता भी कम हो जाती है। यही रतनजोत के सेवन से भी होता है। यदि हिरण इसे खाकर बीमार हो जाये और फिर शेर या दूसरे माँसाहारी जानवर उसे खा जाये तो रतनजोत का जहर एक के बाद एक पूरे प्राकृतिक तंत्र मे फैल सकता है। रतनजोत को जंगलो मे लगाने का एक और नुकसान है जो मुझे व्यथित करता रहता है।
दुनिया भर के वैज्ञानिक दस्तावेज बताते है कि यह पौधा कई प्रकार के पौधो की वृद्धि को रोकने मे सक्षम है। मैने अब तक 500 से अधिक ऐसी वनस्पतियो की पहचान की है जिस पर यह विदेशी पौधा नकारात्मक प्रभाव डालता है। इनमे से अधिकतर वनस्पतियाँ औषधीय गुणो से युक्त है और विभिन्न दवाओ मे निर्माण मे प्रयोग होती है। जंगल मे रतनजोत का रोपण इनके लिये अभिशाप सिद्ध हो रहा है। इनमे से बहुत सी वनस्पतियो का प्रयोग वन्यप्राणी भोजन के रूप मे करते है। इनकी संख्या मे कमी मतलब भोजन का अनावश्यक संकट।

रतनजोत से बायोडीजल कब बनेगा और कब यह उपयोगी साबित होगा यह कोई नही जानता है पर इसके दुष्परिणाम तेजी से सामने आ रहे है और आम भारतीय इसकी बडी कीमत चुकाना आरम्भ कर चुका है। हाँ कुछ लोग अवश्य मजे मे है जिन्हे जहर बेचने से परहेज नही है और जिन्हे जनता की मेहनत की गाढी कमाई से मजे करने की आदत सी हो गई है।

(लेखक कृषि वैज्ञानिक है और वनौषधीयो से सम्बन्धित पारम्परिक ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे जुटे हुये है।)

© सर्वाधिकार सुरक्षित



Sign in

Comments

Popular posts from this blog

कैंसर में कामराज, भोजराज और तेजराज, Paclitaxel के साथ प्रयोग करने से आयें बाज

गुलसकरी के साथ प्रयोग की जाने वाली अमरकंटक की जड़ी-बूटियाँ:कुछ उपयोगी कड़ियाँ

भटवास का प्रयोग - किडनी के रोगों (Diseases of Kidneys) की पारम्परिक चिकित्सा (Traditional Healing)