पैरो तले कुचलना भी जरूरी है

पैरो तले कुचलना भी जरूरी है
-पंकज अवधिया
आपने बचपन मे यह तो सुना ही होगा और बहुतो ने किया भी होग कि ठंड मे सुबह-सुबह दूब पर जमी ओस पर नंगे पाँव चलने से आँखो के रोग नही होते है और दिमाग मे तरावट बनी रहती है। इसी तरह एलो वेरा, जिसे हम ग्वारपाठा के नाम से भी जानते है, को पैरो से कुचलने पर यह दूषित रक्त को साफ करके सम्बन्धित रोगो को ठीक करता है। यहाँ कुटज नामक वनस्पति के बारे मे भी बताना चाहूँगा कि जब तलवो से इसे कुचला जाता है तो कुछ समय बाद मुँह का स्वाद कसैला हो जाता है। यद्यपि ऐसे हजारो उदाहरण है पर आम भारतीय इनका प्रयोग तो दूर इनके विषय मे जानता भी नही है। भले ही तकनीकी भाषा मे हमारे विद्वान इसे बेअर फुट क्रशिंग का नाम दे दे पर देश के विभिन्न कोनो मे अपनी नि:स्वार्थ सेवाए दे रहे हमारे पारम्परिक चिकित्सक इन तकनीकी नामो से दूर इस पारम्परिक ज्ञान के माध्यम से असंख्य लोगो को राहत पहुँचा रहे है।
पिछले कुछ महिनो से मैने मधुमेह से सम्बन्धित पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के दस्तावेजीकरण का कार्य आरम्भ किया है। अभी तक लिखे गये 35,000 से अधिक पन्नो मे लगभग दस हजार पन्ने इसी विशेष उपचार पर केन्द्रित है। अभी भी बहुत कुछ लिखना बाकी है। मधुमेह की चिकित्सा मे आंतरिक औषधीयो का उपयोग पारम्परिक चिकित्सक करते है। पर साथ मे सहायक उपचार के रूप मे इस विशेष उपचार का प्रयोग वे करते है। मधुमेह की आरम्भिक अवस्था मे तो वे केवल इसी विशेष उपचार से इसके सफल इलाज की बात कहते है। आमतौर पर इस उपचार के विषय मे वे रोगियो को कम ही बताते है और अपने मार्गदर्शन मे ही इसे सम्पन्न करवाते है। यह भी एक कारण है कि आम लोगो तक यह ज्ञान नही पहुँच पाया है।
रोगी की दशा के आधार पर लम्बे समय तक अलग-अलग अंतराल तक विभिन्न औषधीय वनस्पतियो को नाना प्रकार के अनुपात मे मिलाकर नंगे पैरो से कुचलने को कहा जाता है। उदाहरण के लिये जब पारम्परिक चिकित्सको के पास ऐसे मधुमेह के रोगी पहुँचते है जिन्हे माइग्रेन की समस्या भी होती है तो वे 45 प्रकार की वनस्पतियो को मिलाकर एक विशेष दवा तैयार करते है। इस विशेष दवा मे हल्दी, भेंगरा और अन्डी को भी मिलाया जाता है। ज्यादातर रोगियो को इससे आराम मिल जाता है। जिन लोगो को लाभ नही पहुँचता उन्हे वे तरह-तरह की औषधीय चाय पीने के बाद कुचलने की प्रक्रिया करने को कहते है। पहले अर्जुन की चाय दी जाते है। लाभ न हो तो तुलसी की चाय की बारी आती है और अंत मे मैदा की छाल से बनी चाय दी जाती है। फिर भी लाभ न हो तो? ऐसी दशा मे वे धान के उन खेतो से मिट्टी ले आते है जहाँ रसायनो का प्रयोग नही होता है। इस मिट्टी मे मुंडी नामक वनस्पति को मिलाकर लेप तैयार कर लेते है। कुचलने की प्रक्रिया के दौरान इस लेप को सिर मे लगाया जाता है। और भी उपाय वे अपनाते है जब तक रोगी ठीक न हो जाये। यह आश्चर्ये का विषय है कि हमारे प्राचीन ग्रंथो मे इस विशेष उपचार के बारे मे बहुत ज्यादा नही लिखा गया है। भले मैने हजारो पन्ने भर दिये हो पर यह उपलब्ध ज्ञान का अंश मात्र है और दस्तावेजीकरण के अभाव मे यह नष्ट होने की कगार पर है। आप जानते ही है पर मै यह दोहराना चाहूँगा कि ये पारम्परिक चिकित्सक वे ही है जो पूर्वजो से मिले पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान से आम लोगो को बिना पैसे लिये राहत पहुँचा रहे है, जिन्हे हमारा सभ्य समाज नीम-हकीम की संज्ञा देता है और हमारा कानून उन्हे सेवा न करने के लिये बाध्य करता है।
इस विशेष उपचार मे कलिहारी जैसी जानलेवा वनस्पतियो का भी प्रयोग होता है। जी हाँ, वही कलिहारी जिसे पडोसी देश के आत्मघाती आतंकी दस्ते हर्बल सायनाइड की रूप मे गले मे बाँधे फिरते है। जहरीली वनस्पतियो के प्रयोग के कारण ही पारम्परिक चिकित्सक इस विशेष उपचार को अपनी निगरानी मे करवाते है।
आपके अपने देश के इस विशेष उपचार के विषय मे आरम्भिक जानकारी देना इस लेख का उद्देश्य है। पूरी जानकारी तो दस्तावेजीकरण होने के बाद शोध रपट के रूप मे आपको मिल ही जायेगी। जैसा कि मैने पहले लिखा है कि इस ज्ञान का संरक्षण जरूरी है पर साथ ही इसे व्यावसायिक दुरूपयोग से बचाना भी नितांत आवश्यक है। हम इस तरह के विशेष ज्ञान को जानने और अपनाने के लिये व्यग्र तो दिखते है पर मुझे लगता है कि आपको पारम्परिक चिकित्सको के पक्ष मे भी आवाज बुलन्द करनी चाहिये क्योकि वे जब तक है रोग हमारा बाल भी बाँका नही कर सकते है।
(लेखक कृषि वैज्ञानिक है और वनौषधियो से सम्बन्धित पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे जुटे है।)
© सर्वाधिकार सुरक्षित
प्रकाशन अनुमति के लिये सम्पर्क करे pankajoudhia@gmail.com




Related Topics in Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database at http://www.pankajoudhia.com



Antidesma zeylanicum as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Offensive odor as of rotten eggs),
Apama siliquosa as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Offensive odor as of gun-powder),
Aphanamixis polystachya as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Offensive odor as of manure),
Aphananthe cuspidata as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Nosebleed in the morning),
Apium graveolens as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Loss of smell),
Apluda mutica as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Loss of smell with nausea),
Aponogeton natans as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Extreme dryness of the nose),
Aquilegia vulgaris as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Mahua flower),
Arachis hypogaea as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Saptaparni flower),
Ardisia solanacea as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Rose flower),
Areca catechu as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Jasmine flower),
Arenaria serpyllifolia as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Siris flower),
Arenga wightii as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Arjun flower),
Argemone mexicana as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Keonti flower),
Argyreia cuneata as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Gulbakawali flower),
Argyreia daltonii as Allelopathic ingredient to enrich herbs of Pankaj Oudhia’s Complex Herbal Formulations (Indigenous Traditional Medicines) used for Nasal Catarrh (Cannot bear the odor of Gardenia flower),

Comments

Udan Tashtari said…
सही कह रहे हैं. सरकारी मान्यता के आभाव में विस्तार होना हमेशा ही धीमा रहेगा.

जानकारी अच्छी दी. आभार और जारी रखें.

Popular posts from this blog

कैंसर में कामराज, भोजराज और तेजराज, Paclitaxel के साथ प्रयोग करने से आयें बाज

गुलसकरी के साथ प्रयोग की जाने वाली अमरकंटक की जड़ी-बूटियाँ:कुछ उपयोगी कड़ियाँ

भटवास का प्रयोग - किडनी के रोगों (Diseases of Kidneys) की पारम्परिक चिकित्सा (Traditional Healing)