Posts

Showing posts from December, 2016

कैसर में जीवित रहना जब लगे असम्भव, तब भी बूटियाँ कर सकती हैं यह संभव पंकज अवधिया

Image
कैसर में जीवित रहना जब लगे असम्भव, तब भी बूटियाँ कर सकती हैं यह संभव पंकज अवधिया    आपकी माँ को गाल ब्लेडर का कैंसर है और उनकी १८ बार कीमोथेरेपी हो चुकी है.  डाक्टरों ने कह दिया है कि अब उनके पास गिनती के दिन हैं. उनकी हालत देखकर अब कोई भी उनकी चिकित्सा करने को तैयार नही है. मैंने उनकी सारी रिपोर्ट देखी और फिर आपसे घर पर कुछ परीक्षण करने को कहा. इन परीक्षणों का उद्देश्य उनकी जीवनी शक्ति का आंकलन करना था पर परीणाम अच्छे नही आये. आप हिम्मत नही हारना चाहते हैं और बड़ी आशा से आप मेरे पास आये हैं ताकि मैं आपकी माँ की जान बचा सकूं. मै आपकी मदद करने को तैयार हूँ पर इसमें बहुत सारी अडचने हैं. मैंने आपकी माँ के लिए जो फार्मूला चुना है उसमे ८० प्रकार के कंद हैं जो कि घने जंगलों में मिलते हैं . यदि मैं अपने आठ सहयोगियों के साथ इन जंगलों की यात्रा करूं तो मुझे कम से कम सात दिनों का समय लगेगा. इतने लम्बे समय तक विना दवा के आपकी माँ का बच पाना मुश्किल है और कोई दूसरा विकल्प दिखाई नही पड़ता है . अभी मेरे पास सात प्रकार के लेप हैं जिन्हें आप अपनी माताज...

लीवर कैंसर में डायबीटीज की दवा से परेशानी, दूर करें तुरंत नुस्खे की खामी

Image
लीवर कैंसर में डायबीटीज की दवा से परेशानी, दूर करें तुरंत नुस्खे की खामी पंकज अवधिया जब आपकी शुगर ४५० के पार हो गयी तब आपने वैद्य द्वारा दी गयी छाल का ल्रयोग किता . आपका कहना है कि जब शुगर   बढीहुयी होती है तो यह छाल आपको मीठी लगती है और जब   आपकी शुगर कम हो जाती है तो यही छाल कडवी लगने लगती है. आप इस छाल का प्रयोग लम्बे समय से कर रहे हैं. आपको लीवर का कैंसर है और आपको हाल में ही इसका पता लगा है . आपका आधुनिक   उपचार पुणे में   चल रहा है पर आप इससे संतुष्ट नहीं हैं. जो वैद्य आपको मधुमेह की दवा दे रहे थे उन्होंने ही कैसर की दवा देनी शुरू की है. उनकी दवा से जव आपको स्वास्थ समस्याएं होने लगी तब आपने इंटरनेट पर कैंसर की पारम्परिक चिकित्सा के बारे में जानकारी एकत्र करनी शुरू की . आपको मेरे बारे में पता चला तब आपने समय लेकर मुझसे मिलने का निश्चय किया . मैं आपकी मदद करूंगा. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपके वैद्य जो छाल आपको दे रहे हैं उसे स्थानीय भाषा में   कोटक की छाल कहते हैं. इसके प्रयोग से शुगर तो कम होती है पर लम्बे समय तक इसे...

कैंसर में सफ़ेद मूसली करे विकार, आवश्यक है फार्मूले में सुधार

Image
कैंसर में सफ़ेद मूसली करे विकार, आवश्यक है फार्मूले में सुधार पंकज अवधिया   कैंसर के लिए सफेद मूसली पर आधारित मिध्रण आपने बनाया है  पर आपको इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी है कि सफेद मूसली की बहुत सी जडी बूटियों के साथ नकारात्मक प्रतिक्रिया होती है जिससे लाभ के स्थान पर हानि हो सकती है. आप कुचैत से आये हैं और पिछले दस वर्षों से आप का शोध दल कैंसर की दवा विकसित करने में लगा हुआ है  आपको मेरे बारे में जानकारी इंटरनेट से मिली. आप अपने फार्मूले में सुधार करना चाहते है. आप मुझसे मिलने भारत आये हैं . आपका स्वागत है. आपने बताया कि आपने फार्मूले में तीस प्रकार की जडी बूटियाँ मिलाई हैं आपने इन घटकों के बारे में विस्तार से बताया है. मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपका फार्मूला सोराईसिस के रोगियों के लिए ठीक नहीं है. ऐसा फार्मूले में लतापलाश की उपस्थिति के कारण है. आप फार्मूले से इसे हटा दीजिये. आप फार्मूले में गगेरन का प्रयोग कर रहे हैं. सफेद मूसली के साथ इसका प्रयोग वात रोगों से परेशान रोगियों की समस्याओं को बढ़ा देगा. आप इसे भी फार्मूले से हटा दीजिये. आ...

लीवर के कैंसर में कनेर के कीड़ों का जहर, रोग से अधिक ढाए कहर

Image
लीवर के कैंसर में कनेर के कीड़ों का जहर, रोग से अधिक ढाए कहर पंकज अवधिया   किसी दवा की मात्रा के लिए केवल यह कह देना कि चाय के चम्मच में दवा सुबह शाम ले लेना आज के समय में सही नही जान पड़ता है विशेषकर जब आपको ऐसी दवा दी जा रही हो जिससे आपकी जान बच सकती है या फिर मात्रा में थोड़ी भी चूक होने पर जा भी सकती है.   आप लम्बी यात्रा तय कर अरुणाचल से आये हैं. आपको लीवर का कैंसर है और डाक्टरों के अनुसार यह रोग की अंतिम अवस्था है. आपकी हालत को देखते हुए एयर एम्बुलेंस से आपको लाया गया है. मुझसे आपने ऐसी हालत के बारे में विस्तार से बताया होता तो मैं स्वयं अरुणाचल पहुंच जाता. आपने बताया कि आधुनिक उपचार बंद हो जाने के बाद आपने अरुणाचल के एक वैद्य से दवा लेनी शुरू की पर आपकी हालत में सुधार होने की बजाय स्थिति दिन ब दिन बिगडती गयी.   आपके परिजनों ने मेरे बारे में इंटरनेट से जाना और फिर समय लेकर आप सब मुझसे मिलने आ गये. आपने बताया कि आपका मल और मूत्र विसर्जन में नियंत्रण नही रह गया है. आपके मसूड़े ढीले हो गये हैं और दांत हिलने लगे हैं. कुछ भी खाने-पीने पर ...

हड्डी के कैंसर की दवा से हल्का बुखार, फार्मूले में करें तुरंत सुधार

Image
हड्डी के कैंसर की दवा से हल्का बुखार, फार्मूले में करें तुरंत सुधार पंकज अवधिया “फार्मूलों में सुधार”   इस विषय में रूचि रखने वाले शोध दलों की कतार अंतहीन होती जा रही है. इन्होने अगले तीन वर्षों तक के परामर्श का समय ले रखा है. इनके फार्मूले सभी रोगों से सम्बन्धित हैं पर मेरी प्राथमिकता कैंसर के फार्मूलेश्न्स में सुधार की है ताकि असंख्य रोगियों को कैंसर की कारगर दवा जल्दी से जल्दी उपलब्ध हो सके. नेपाल से लम्बी यात्रा करके आये आपके शोध दल का स्वागत है. आपने कैंसर के लिए नया फार्मूला विकसित किया है जिसमे भारतीय जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया गया है. आप सब पिछले बारह वर्षों से इसके विकास में लगे हैं. आपको लगता है कि अब आपका फार्मूला परफेक्ट हो गया है. सारी जानकारियों के साथ आपने मुझसे फीस देकर मिलने का समय लिया है. आपका स्वागत है. आपने बताया कि आपका फार्मूला हड्डी के कैंसर की आरम्भिक अवस्था में कारगर है. आपने जंगली बादाम पर आधारित फार्मूला बनाया है जिसके बारे में आधारभूत जानकारी चिकित्सा से सम्बन्धित प्राचीन ग्रंथो से एकत्र की है. इसमें आप अस्सी जड़ी-बू...

लीवर कैंसर में मांगुर, टूना और टेंगना, बहुत सी जड़ी-बूटियों के साथ हैं मना

Image
लीवर कैंसर में मांगुर, टूना और टेंगना, बहुत सी जड़ी-बूटियों के साथ हैं मना पंकज अवधिया     कैंसर में मांसाहार बुरा नही है पर आप जो खाद्य सामग्री ले रहे हैं उसे आपकी दवा के साथ लेना है या नही इस बात बात की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए. आपको लीवर का कैंसर है और आपकी चिकित्सा उत्तर भारत के एक वैद्य कर रहे हैं. वे आपको साजा और पाकर पर आधारित नुस्खा दे रहे हैं. इस नुस्खे में पचास जड़ी-बूटियाँ हैं. उन्होंने आपसे खटाई नही खाने को कहा है. आपने अपने वैद्य को साफ तौर पर बता दिया है कि आप मांसाहार के शौक़ीन है. मछलियाँ विशेष रूप से आपको बहुत पसंद है. वैद्य ने आपको बताया कि मांसाहार आप उनकी दवा के साथ ले सकते हैं पर अधिक मात्रा में इसे लेने से बचे. आपने वैद्य के नगर में रहकर एक सप्ताह तक दवा ली और फिर आप अपने नगर वापस आ गये. आपने अपनी नियमित दिनचर्या आरम्भ   कर दी. आपने महसूस किया कि आपको तरह-तरह की स्वास्थ समस्याएं हो रही हैं. आपने वैद्य से फिर से संपर्क किया तो उन्होंने आपकी बात सुनी और कहा कि कैंसर में ऐसा होता है. आप धैर्य रखें. आपने...

मुँह के कैंसर का पांच करोड़ का फार्मूला, सोचा था अमृत पर मिला विष का प्याला

Image
मुँह के कैंसर का पांच करोड़ का फार्मूला, सोचा था अमृत पर मिला विष का प्याला पंकज अवधिया       पांच करोड़ रूपये देकर आपकी दवा कम्पनी ने वैद्य से मुंह के कैंसर का जो फार्मूला खरीदा है वह दोषपूर्ण है-ऐसा आपने अपने परीक्षणों में पाया है. आपको लगता है कि आपके साथ विश्वासघात हुआ है. आप दुनिया की एक नामी-गिरामी दवा कम्पनी का भारत में प्रतिनिधित्व करते हैं. आपने मध्य भारत के एक वैद्य से एक वर्ष पूर्व सम्पर्क किया जो कि कैंसर की चिकित्सा में महारत रखते हैं. आपने एक शोध छात्रा को उन वैद्य के पास भेजा. जब आपको यकीन हो गया कि उनके पास कैंसर को ठीक करने वाली दवा है तब आपने उनसे फार्मूला हासिल करने की कोशिश की. शोध छात्रा के माध्यम से जब आप असफल हुए तब आपने वैद्य से सीधे व्यवसायिक समझौते की बात की. उन्होंने इससे साफ मना कर दिया. उसके बाद आपने वैद्य के लडके को विश्वास में लिया और उससे पांच करोड़ रुपयों में बात तय हुयी. सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद जब आपको फार्मूला मिला तो आपने उस पर भारत में शोध आरम्भ किया. जल्दी ही आपको महसूस होने लगा कि कहीं कुछ गड...