Posts

Showing posts from January, 2011

डायबीटीज के रोगियों को जश्न का अवसर दे सकती हैं छग की औषधीय वनस्पतियाँ

डायबीटीज के रोगियों को जश्न का अवसर दे सकती हैं छग की औषधीय वनस्पतियाँ * शक्कर के दुष्प्रभाव को रोकने वाली १७ औषधीय वनस्पतियों की पहचान * मधुमेह से सम्बंधित पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान क्या यह संभव है कि वनस्पति विशेष के उपयोग के बाद मधुमेह रोगी जितनी भी मात्रा में मीठा खाए उन पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े? यदि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक चिकित्सा के दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह संभव है| राज्य में किये गए वानस्पतिक सर्वेक्षण से यह खुलासा हुआ है| राज्य में औषधीय वनस्पतियों से सम्बन्षित पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान का दस्तावेजीकरण कर रहे वनौषधि विशेषज्ञ पंकज अवधिया ने नवभारत के माध्यम से यह बताया कि राज्य में अब तक १७ प्रकार की ऐसी औषधीय वनस्पतियों की पहचान हो चुकी है जो मधुमेह विशेषकर टाइप टू डायबीटीज के रोगियों के लिए वरदान सिद्ध हो सकती हैं| पारम्परिक चिकित्सा में इन वनस्पतियों का प्रयोग तब किया जाता है जब मधुमेह से प्रभावित व्यक्ति को ऐसे किसी समारोह या उत्सवों में शामिल होना होता है जहां खाने-पीने पर अंकुश लगाना मुश्किल होता है| काढ़े की एक खुराक तीन दिनों तक शक्कर के दुष्प्रभाव से...

ट्रेडीशनल एलिलोपैथिक नालेज से जल्दी ही होगी भारतीय कृषि और आधुनिक चिकित्सा समृद्ध

पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के साथ मेरी जीवन यात्रा-4 - पंकज अवधिया ट्रेडीशनल एलिलोपैथिक नालेज से जल्दी ही होगी भारतीय कृषि और आधुनिक चिकित्सा समृद्ध बिटिया को ल्यूकोडर्मा की समस्या है, कृपया बाकुची या बाउची के बीज की व्यवस्था कर दें या फिर हम देश भर से बाकुची खरीदते हैं| हमें एक ट्रक बीजों की जरूरत है| क्या आप सप्लायर के पते बता सकते हैं? ऐसे न जाने कितने सन्देश रोज मेरे मेल बाक्स में आते रहते हैं| मैं उत्तर देने के पहले असमंजस में पड़ जाता हूँ| बाकुची तो आसानी से मिल सकती है पर असमंजस उसके प्रकार को लेकर होता है| हमारे प्राचीन और आधुनिक ग्रन्थ केवल एक प्रकार की बाकुची की बात करते हैं जबकि पारम्परिक चिकित्सा में दसों नहीं सैकड़ों प्रकार की बाकुची होती है और प्रत्येक प्रकार के अपने विशिष्ट औषधीय गुण होते हैं| पारम्परिक चिकित्सक हर बार अपनी आवश्यक्तानुसार इन प्रकारों को तैयार करते हैं और फिर साल भर इनकी सहायता से रोगियों का उपचार करते हैं| ल्यूकोडर्मा जैसे रोग जिसमे दुनिया भर में अलग-अलग रूपों में बाकुची का प्रयोग होत...

क्या पैराप्लेजिया से प्रभावितों की गुजारिश सुन उन्हें राहत दे पायेगा पारम्परिक ज्ञान?

पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के साथ मेरी जीवन यात्रा-3 - पंकज अवधिया क्या पैराप्लेजिया से प्रभावितों की गुज़ारिश सुन उन्हें राहत दे पायेगा पारम्परिक ज्ञान? मोटरसाइकिल पर जा रहे उस व्यक्ति को ट्रक ने ठोकर मारी और उसका सिर फट गया| वह बेसुध होकर गिर पडा| जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो उसके बचने की उम्मीद नहीं के बराबर थी| डाक्टरों ने अथक मेहनत से उसकी जान तो बचा ली पर इस दुर्घटना ने उसे लाचार बना दिया| कंधे के नीचे रीढ़ पर आयी चोट ने उसके नीचे के भाग को सुन्न कर दिया पूरी तरह से| उसके परिजनों ने एडी चोटी का जोर लगा दिया पर दो वर्षों में बाद वे निराश हो गए| उस व्यक्ति को भी यह आभास हो गया कि अब ऐसे ही उसे जिन्दगी काटनी होगी| मल-मूत्र के विसर्जन से लेकर सभी दैनिक कार्यों के लिए उसे एक मददगार की जरूरत पड़ेगी| यह घटना १५ वर्ष पुरानी है| आज सुबह मैं उस जीवन से संघर्ष कर रहे व्यक्ति के सामने खड़ा था| पिछली रात बड़ी विचित्र सपनो से भरी थी| नियमित आठ घंटे की नींद साढ़े पांच घंटों में ही समाप्त हो गयी| उस व्यक्ति से मिलने जाने की आ...

व्यवसायीकरण की प्रतीक्षा में हाई ब्लड प्रेशर से निपटने का अनोखा ज्ञान

पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के साथ मेरी जीवन यात्रा-2 - पंकज अवधिया व्यवसायीकरण की प्रतीक्षा में हाई ब्लड प्रेशर से निपटने का अनोखा ज्ञान "मैं जिस पद पर हूँ वहां तो तनाव से बचा ही नहीं जा सकता| तीन कम्पनियों का प्रमुख होने के नाते दिन भर मुझे मातहतों से कडाई से पेश आना होता है| तनाव के कारण उच्च रक्तचाप की समस्या बढ़ती जा रही है| ढेरों दवाएं की पर लाभ अब कम होता जा रहा है| दवाओं के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं| आपके लेख पढे तो मुझे लगा कि एक बार आपसे मिलना चाहिए| सो, चला आया|" यह बात पांच वर्ष पुरानी है| मैंने उनकी दवाओं की पर्ची देखी तो सिर घूम गया| दवा लेते लेते वे खुद भी डाक्टर की तरह जानकार बन गए थे पर अपने मर्ज से नहीं उबर पा रहे थे| जिस दिन वे मुझसे मिलने आये उस दिन मैं जंगल जाने की योजना बना रहा था| थोड़ी ही सी चर्चा से मुझे लगा कि इन्हें साथ में ले जाया जा सकता है| इस जंगल यात्रा के दौरान हम दसों पारम्परिक चिकित्सकों से मिले पर सभी ने दवाएं सुझाई| दिल्ली वाले कम्पनी प्रमुख नए प्रयोगों के लिए तैयार नही...