Posts

Showing posts from September, 2009

कही खान-पान ही तो उत्तरदायी नही है आपकी स्वास्थ्य समस्याओ के लिये?

कही खान-पान ही तो उत्तरदायी नही है आपकी स्वास्थ्य समस्याओ के लिये? - पंकज अवधिया कुछ महिनो पहले एक व्यक्ति मेरे पास बालो के झडने की शिकायत लेकर आये। यह समस्या उन्हे हाल ही मे शुरु हुयी थी। पर चन्द दिनो मे ही उन्होने बहुत से उपाय कर डाले थे। महंगे से महंगा इलाज भी करवा लिया था पर फिर भी बाल गिरते ही जा रहे थे। मैने विस्तार से समस्या के बारे मे पूछा तो उन्होने बताया कि बालो गुच्छो के रुप मे गिर रहे है। जहाँ से बाल गिरते है उस स्थान पर बहुत खुजली होती है। बार-बार खुजाने का मन करता है। जब उन्होने यह बात त्वचा रोग विशेषज्ञ को बतायी थी तो उन्हे एक क्रीम दे दी गयी थी। पर न तो खुजली कम हुयी न ही बालो का गिरना।मैने उनकी पूरी बात सुनी और कहा कि आप पहले अपने प्रयोग कर ले। यदि सफलता न मिले तब मेरे पास आइयेगा। विस्तार से बात करेंगे। उन्होने पूछा कि क्या आप भी कोई दवा देंगे? मैने कहा कि नही, हम विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि समस्या की जड तक पहुँच सके। उन्हे मधुमेह था। साथ मे उच्च रक्तचाप की शिकायत भी। एक दिन सुबह वे फिर आ गये और समस्या समाधान की जिद करने लगे। मै...