पंकज अवधिया, मेथी और असाध्य रोगो की चिकित्सा
यूँ तो अंग्रेजी मे मेथी के विषय मे भरपूर सामग्री उपलब्ध है पर हिन्दी मे भी अब मेथी के विषय मे विस्तार से लिखा जा रहा है। सीजीबीडी डेटाबेस मे उपलब्ध मेथी पर आधारित कुछ हिन्दी शोध लेखो की सूची नीचे दी जा रही है। पंकज अवधिया (2008). मधुमेह (डायबीटीज) के रोगी मेथी से अधिक्तम लाभ ऐसे ले। पंकज अवधिया (2008). मेथी से मधुमेह से सुरक्षा क्या सम्भव है? पंकज अवधिया (2008). मेथी एक : लाभ अनेक. पंकज अवधिया (2008). आपकी गृह-वाटिका मे मेथी. पंकज अवधिया (2008). मेथी के रोगो का जैविक विधियो से सफाया ऐसे करे. पंकज अवधिया (2008). कही आप गलत तरीके से मेथी का सेवन तो नही कर रहे? पंकज अवधिया (2008). कौन-सी सावधानियाँ बरती जानी चाहिये बाजार से मेथी लेते समय? पंकज अवधिया (2008). मेथी की कितनी मात्रा आपके लिये उपयुक्त है? पंकज अवधिया (2008). क्या आपको पता है कि मेथी के गलत प्रयोग से आपको नुकसान भी हो सकता है? पंकज अवधिया (2008). मेथी पुराण. पंकज अवधिया (2008). मेथी की व्यवसायिक खेती कर रहे किसानो से चर्चा और उनकी व्यवसायिक मजबूरियो की जानकारी. पंकज अवधिया (2008). मेथी का नियमित उपयोग ...