Posts

Showing posts from February, 2008

पारम्परिक चिकित्सको की नुमाइश का खेल अब बन्द हो

पारम्परिक चिकित्सको की नुमाइश का खेल अब बन्द हो - पंकज अवधिया पिछले दिनो मेरे एक मित्र ने मुझे फोन कर कहा कि एक छोटा सा आयोजन है जिसमे उनके कुछ फिल्मकार मित्र दिल्ली से आ रहे है, तुम कुछ पारम्परिक चिकित्सको को भेज देना। क्यो? ये फिल्मकार उनसे बात करेंगे। इस तरह के फोन मेरे लिये नयी बात नही है। हर कोई चाहता है कि मैने जिन पारम्परिक चिकित्सको बे बीच काम किया है उनसे मिलकर कुछ जाना जाये। यह उद्देश्य पवित्र हो तो इसमे कोई बुराई नही है। पर इस दिशा मे मेरा अनुभव अच्छा नही रहा है। मैने अपने मित्र से पूछा कि पारम्परिक चिकित्सको को इससे क्या मिलेगा? उसका उत्तर था कि दो समय का खाना खिला देंगे और आने-जाने का खर्च दे देंगे। मैने पूछा, और उसका क्या जो फिल्मकार इन फिल्मो को बेचकर कमायेंगे। फिर इन फिल्मो से नये लोग आयेंगे। वे भी यही करेंगे। कुछ ऐसे लोग भी आयेंगे जो दबावपूर्वक उनसे ‘ राज ’ उगलवाना चाहेंगे। हो सकता है कि वे ऐसे प्रयास फिल्म को रोचक और सनसनीखेज बनाने के लिये करे। इससे पारम्परिक चिकित्सको को तो कुछ हासिल नही होने वाला। यह भी जरुरी नही है कि फिल्...

मधुमेह की वैज्ञानिक रपट मे प्रगति

मधुमेह पर तैयार की जा रही वैज्ञानिक रपट मे अब तक 59,000 से अधिक साप्ताहिक तालिकाए जोडी जा चुकी है। इन्हे मिलाकर अब तक 75,000 से अधिक पृष्ठ लिखे जा चुके है। अभी मेथी पर केन्द्रित अध्याय लिखा जा रहा है। विशेष उपचार क्रमाँक 266 अर्थात जी-मेथी 48 के विषय मे लिखा जा रहा है। आप इस कडी पर जाकर विस्तार जान सकते है। http://ecoport.org/ep?SearchType=interactiveTableView&itableId=51069 कुल तालिकाए 200,000 से अधिक है। अभी 100-150 तालिकाए प्रतिदिन के हिसाब से जोडी जा रही है। इससे लगता है कि कुछ और वर्ष लगेंगे इस रपट को पूरा होने मे।

क्या हम तैयार है मुम्बई मे सुनामी के कहर के लिये?

क्या हम तैयार है मुम्बई मे सुनामी के कहर के लिये? - पंकज अवधिया पिछले वर्ष मै मुम्बई के आस-पास उपलब्ध वनस्पतियो की तस्वीरे उतार रहा था। मेरे साथ मेरे मित्र भी थे। दिन भर मेरे इस काम को देखकर वे उकता गये। कहने लगे कि लोग मुम्बई घूमने आते है और आप यहाँ बेकार पौधो के पीछे पडे है। मैने उन्हे इस कार्य का उद्देश्य बताते हुये कहा कि मै इन वनस्पतियो के आधार पर ऐसी वनस्पतियो की सूची तैयार करना चाहता हूँ जो कि सुनामी के समय आपातकाल मे मुसीबत मे फँसे लोगो के काम आ सके। तो वे मजाक उडाते हुये बोले कि मुम्बई मे सुनामी आने से रहा। भगवान करे कि उनकी बात सच निकले क्योकि यदि यह प्राकृतिक आपदा इस शहर मे आयी तो तबाही मच जायेगी। सब जानते है कि समुद्र के किनारे बसे शहरो के लिये सुनामी एक बडी चुनौती है पर फिर भी सब इस नंगे सच से परदा किये बैठे है। सुनामी का कहर किसी भी समय आ सकता है। कुछ वर्ष पहले जब पहली बार सुनामी ने भारत देश के चरण स्पर्श किये थे तो तबाही का जो मंजर दिखा उससे हम सभी परिचित है। शुरु के कुछ घंटे महत्वपूर्ण थे क्योकि उस समय त...

जनवरी माह मे छत्तीसगढ की जैव-विविधता पर प्रकाशित शोध आलेख

शोध आलेखो की सूची आप इस कडी पर जाकर देख सकते है। http://cgbiodiversity.blogspot.com/2008/01/research-articlesreports-published-in_25.html Updated Information and Links on March 09, 2012 New Links :  http://www.scribd.com/doc/ 83154451/Remedial-Measures- for-Toxicity-of-Traditional- Herbal-Medicines-Recent- Topics-in-Pankaj-Oudhia%E2%80% 99s-Medicinal-Plant-Database- Part-1 http://www.scribd.com/doc/ 83041234/New-Topics-in-Pankaj- Oudhia%E2%80%99s-Medicinal- Plant-Database Related Topics in Pankaj Oudhia’s Medicinal Plant Database at  http://www.pankajoudhia.com Cucurbita maxima DUCHESNE in Pankaj Oudhia’s Research Documents on Indigenous Herbal Medicines (Tribal Herbal Practices) for Anal Fistula (Fistula-in-ano):  Bhagandar ke liye Aak ke doodh ka Prayog (10 Herbal Ingredients, Tribal Formulations of Bihar; Not mentioned in ancient literature related to different systems of medicine in India and other countries; पंकज अवधिया के शोध दस्तावेज: भगन...