Consultation in Corona Period-278 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया
Consultation in Corona Period-278 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "Purulent conjunctivitis के एक पेचीदा मामले के लिए हमने आपसे संपर्क किया है। यद्यपि यह केस महीनों पुराना है। पहले हमें शक था कि यह एक तरह का बैक्टीरियल इनफेक्शन है और उस आधार पर हम लोग एंटीबायोटिक से उपचार करने की कोशिश करते रहे पर जब किसी भी तरह से लाभ नहीं हुआ तो हमने इसे वायरल इनफेक्शन मानते हुए हर संभव कोशिश की इस इंफेक्शन को कम करने के लिए। आंखों से शुरू हुआ यह इंफेक्शन अब चेहरे तक पहुंच चुका है और जल्दी ही यह गले तक पहुंच जाएगा। ऐसा गंभीर मामला मैंने अपने 40 साल के कैरियर में नहीं देखा। हमने अपने शोध संस्थान में पहले इस केस को मैनेज करने की कोशिश की और जब असफल रहे तो दुनिया भर के चिकित्सकों से बात की और उनके अनुमोदनो को अपनाया। आप तो जानते हैं कि नेत्र चिकित्सा में भारत के विशेषज्ञ जितने दक्ष है उतनी दक्षता दुनिया भर के किसी विशेषज्ञ में नहीं है। हमने आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे वीडियो देखें जिसमें कि इस बीमारी के बारे में आपने प्रयोग की जाने वाली पारंपरिक दवाओं के बारे में जानकारी दी है। हमें लगा कि हो सकता है