काँटे ही काँटे है पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे : भाग –चार

काँटे ही काँटे है पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे : भाग चार
- पंकज अवधिया
कुछ वर्षो पहले मुझे एक नवयुवक का फोन आया। उसे एडस था और डाक्टरो ने दस दिन का समय उसे दिया था। उसने मेरा आलेख पढकर मुझसे सम्पर्क किया। मैने उसे एक पारम्परिक चिकित्सक का पता दिया। दो महीने बाद फिर उसका फोन आया। आवाज मे खनक के साथ। वह धन्यवाद देना चाहता था। फिर 6 महीने बाद एक और फोन आया। उसके बाद फोन नही आया। उम्मीद है वह अब भी सकुशल होगा। इस तरह हजारो रोगी मैने पारम्परिक चिकित्सको के पास भेजे है। आप कह सकते है कि मुझे सारा हिसाब रखना चाहिये कौन आया, किससे मिला, क्या दवा दी गई, कितना फायदा हुआ। पर बिना पैसा खर्च किये यह सम्भव नही है। फिर मै दस्तावेजीकरण को ज्यादा जरूरी मानता हूँ। मैने इस पर बहुत से लेख लिखे और स्वयम सेवी संगठनो से अनुरोध किया कि हिसाब रखने का काम वे करे पर बिना पैसे किसी ने रूचि नही दिखाई। मधुमेह से लेकर असाध्य रोगो तक के लिये दसो फोन रोज आते है। मैने स्पष्ट नीति बना रखी है कि न मरीज से पैसे लेना न ही पारम्परिक चिकित्सको से। इस कार्य से मिलने वाली दुआ ज्यादा महत्वपूर्ण है। आपको आश्चर्य होगा कि लोग हवाई जहाज मे बिठाकर पारम्परिक चिकित्सको को ले जाते है और फिर घर छोड जाते है। दान पेटी मे मोटी रकम भी डाल जाते है। मै किसी तरह का दावा नही करता। रोगियो से कहता हूँ कि आप जाकर तसल्ली कर फिर विवेकानुसार निर्णय ले। मै उनसे अपना नाम कहने की बात भी नही करता। क्योकि ज्यादातर पारम्परिक चिकित्सक रोगियो को समान भाव से देखते है। सिफारिश का ज्यादा महत्व नही है। रोगियो के साथ कई तरह की समस्या है। मै रायपुर के पारम्परिक चिकित्सक माननीय ज़द्दू जी के बुरे अनुभव के बारे मे बताना चाहूँगा। उन्हे लोग मेरे लिखने से पहले से जानते थे। एक बार एक मरीज को देखने वे लन्दन चले गये। वे वात रोगो मे महारत रखते है और उनके जादुई तेल से अब तक बहुत से लोग ठीक हो चुके है। वे इसी तेल के साथ लन्दन ले जाये गये। इलाज हुआ। काफी सत्कार हुआ। फिर ले जाने वाले की नीयत डोल गई। बोला पहले राज बताओ फिर वापस जाने मिलेगा। छोटे शहर का भोला सा इंसान परेशान हो गया। फिर भी उन्होने मना कर दिया। काफी टाल-मटोल के बाद उन्हे भारत भेजा गया। कुछ पारम्परिक चिकित्सक चंट होते है तो कुछ आम लोगो की तरह होते है। सब अपने स्वभाव के हिसाब से रोगियो से मिलते है। रोगियो और पारम्परिक चिकित्सको के बीच सेतु बनने से लोग खूब दुआए देते है। वे बार-बार कुछ देना चाहते है पर मना करने पर अचरज जाहिर करते है। कुछ ऐसे लोग भी होते है जो बिना मुझसे मिले ही सीधे पारम्परिक चिकित्सको के पास चले जाते है। कुछ अकेले आते है तो कुछ गाँव भर के मरीजो को लेकर आते है। कुछ शिकायत भी करते है। कहते है आपने तो लिखा है कि वे पैसे नही लेते पर अमुक ने दवा के पैसे लिये। आप हमारे पैसे लौटाइये। कुछ लोग जयादा मात्रा मे दवा ले जाना चाहते है। पर पारम्परिक चिकित्सक इसके लिये तैयार नही होते है। इसके कई कारण है। एक तो ज्यादातर पारम्परिक चिकित्सको के पास इतने पैसे नही होते कि वे ज्यादा मात्रा मे दवा बनाये। फिर बीच मे यह शिकायत आई कि पारम्परिक चिकित्सको से मुफ्त मे ले जायी जा रही दवा दूसरे राज्यो मे ऊँची कीमत पर बेची जा रही है। इसलिये भी सब चौकस हो गये। मेरे आलेख पारम्परिक चिकित्सक की भोली छवि बनाते है। पर कुछ पारम्परिक चिकित्सक अब मोबाइल उपयोग करते है। कुछ ने घर पक्का बनवा लिया है। इससे रोगी कुछ चकित महसूस करते है। इस सबसे कई प्रश्न भी मन मे आते है कि क्या यह सही है? भाई लोग अपने व्याख्यानो मे कहते है कि पहले पारम्परिक चिकित्सको के ज्ञान का परीक्षण होना चाहिये फिर रोगियो को उनके पास भेजना चाहिये। ऐसे व्याख्यान मै बीस सालो से सुन रहा हूँ। परीक्षण तो होते नही है पर भाषण चलते रहते है। इससे अच्छा तो यह है कि कम से कम पारम्परिक ज्ञान कुछ काम आ रहा है और पारम्परिक चिकित्सको को कुछ पैसे मिल रहे है। जिस हिसाब से आधुनिक चिकित्सा का जाल फैल रहा है और हमारे अपने ज्ञान को वैकल्पिक कहा जा रहा है वह निन्दनीय है। मेरे देखते-देखते पिछले दस सालो मे स्थितियाँ बुरी तरह बिग़डी है और पारम्परिक चिकित्सक और ज्ञान दोनो ही को अपूर्णीय क्षति हुयी है। इस तरह के व्याख्यानो के अलावा एक नेशनल रजिस्टर बनाने की बात भी मै सालो से सुन रहा हूँ। इसमे गाँव के पारम्परिक ज्ञान को गाँव मे ही दर्ज कर लिया जायेगा। इस तरह पूरे देश का ज्ञान इसमे आ जायेगा। पर सभी स्तर पर इच्छा शक्ति का अभाव इस कार्य को मूर्त रूप प्रदान नही कर पा रहा है। हाल ही मे एक जन संगठन ने अपने सम्मेलन मे फिर से यह बात दोहरायी।
पारम्परिक ज्ञान के दस्तावेजीकरण मे जितना अडंगा इस पर अनुदान लेकर काम करने वाले लोग लगा रहे है उससे ज्यादा तो आधुनिक चिकित्सा तंत्र लगा रहा है। असली और बडी लडाई तो उनसे है। आपने मुन्नाभाई फिल्म तो देखी होगी। इसी तरह आधुनिक चिकित्सक पारम्परिक चिकित्सको के सामने तकनीकी ज्ञान की झडी लगा देते है और उन्हे गवार घोषित कर देते है। देश का कानून उनके साथ है। उनका अपना मजबूत संगठन है। उनके सामने बिखरे और सदियो से दुत्कारे गये पारम्परिक चिकित्सको की क्या बिसात। मै उनसे यही अनुरोध करता हूँ कि मैने जो भी लिखा है इन पारम्परिक चिकित्सको के साथ काम करने के बाद लिखा है। इससे ही आप अन्दाज लगा सकते है कि कैसे वृहत ज्ञान के मालिक है वो। भले ही वे तकनीक न जाने पर जंगली पौधो पर पेशाब करवाकर स्त्री पुरूषो के दोष बताने और चीटी की सहायता से मधुमेह का पता लगाने का वह ज्ञान उनके पास है जिस तक पहुँचने के लिये दुनिया को कई दशक लगेगे। आप कह सकते है कि पूरे भारत मे पारम्परिक चिकित्सा का एकछत्र राज्य होना चाहिये पर मै इससे सहमत नही हूँ। यह बात टकराव पैदा करेगी। और पारम्परिक चिकित्सक शायद ही टिक पायेंगे। इसलिये मै समन्वित चिकित्सा प्रणाली की बात करता हूँ। जिसमे सभी मिलकर काम करे और भारत का नाम रोशन करे। पर इसके लिये कम ही तैयार है। सारा चक्कर व्यापार का है। पारम्परिक चिकित्सक निश्चित ही अन्य चिकित्सको के व्यापार पर प्रभाव डालेंगे। योग के प्रचार से हो रहे नुकसान को तो वे झेल ही रहे है। इसलिये अब वे यह जोखिम नही लेंगे। हाँ यदि बहुपयोगी ज्ञान उन्हे मिला तो उस पर एकाधिकार अवश्य जमाना चाहेंगे। इनका विरोध मुझे सहना पडता है समय-समय पर आखिर मै ही तो पारम्परिक चिकित्सको की आवाज बुलन्द कर रहा हूँ। आप जानते ही है कि सिकल सेल एनीमिया को लाइलाज समझा जाता है। जब मुडपार के पारम्परिक चिकित्सक माननीय हनुमत वर्मा और अन्य पारम्परिक चिकित्सको ने इसके लिय्रे इन्द्रजौ जैसी दसो वनौषधीयो की बात मुझे बताई तो मैने स्थानीय अखबारो मे यह खबर प्रकाशित करवाई और सरकार से अनुरोध किया कि सभी मिलकर इस पर शोध आरम्भ करे पर आधुनिक चिकित्सक भडक गये। वे लोग भी नाराज हुये जिन्हे इस बीमारी के विषय मे जागरूकता बढाने के लिये करोडो रूपये मिल रहे थे। कुछ ने तो अन्ध विश्वास निर्मूलन समिति को शिकायत कर दी कि मै अन्ध-विश्वास फैला रहा हूँ। मै इस समिति का सदस्य था इसलिये मुझे यह पता चला। अब आप ही बताइये कि क्या यह अन्ध-विश्वास है? आम लोग का यदि ऐसा ही रवैया रहा तो हो चुका पारम्परिक चिकित्सको का कल्याण। [क्रमश:]


Related Topics in pankajoudhia.com



Zeuxine strateumatica (L.) SCHLECHTER (ORCHIDACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Brain feels as if stirred (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),

Zingiber montanum (KOEN.) LINK EX A. DIETRICH (ZINGIBERACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Fears that he will go crazy (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zingiber officinalis ROXB. (ZINGIBERACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Sensation deep in the brain with fear of apoplexy (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zingiber zerumbet ROSC. EX SM. (ZINGIBERACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Continual feelings if he had forgotten something (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zizyphus glabrata HEYNE (RHAMNACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Headache during Catamenia (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zizyphus mauritiana LAM. (RHAMNACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Headache after Catamenia (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zizyphus nummularia WIGHT & ARN. (RHAMNACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Giddiness with nose bleed (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zizyphus oenoplia MILL. (RHAMNACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Headache after abuse of Giloy (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zizyphus xylopyra WILLD. (RHAMNACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Headache after abuse of Arjun bark (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),
Zornia gibbosa SPAN. (FABACEAE) in Pankaj Oudhia’s report on Improvement of Keu Kand based Traditional Herbal Formulations of Peninsular India: Headache after abuse of Beeja leachate (Indigenous Traditional Medicines for Mind and Head),




Comments

Popular posts from this blog

गुलसकरी के साथ प्रयोग की जाने वाली अमरकंटक की जड़ी-बूटियाँ:कुछ उपयोगी कड़ियाँ

कैंसर में कामराज, भोजराज और तेजराज, Paclitaxel के साथ प्रयोग करने से आयें बाज

भटवास का प्रयोग - किडनी के रोगों (Diseases of Kidneys) की पारम्परिक चिकित्सा (Traditional Healing)