आप तो देश के पूर्वोत्तर भाग में मेडिसिनल आर्किड की खेती कर सकते हैं।
आप तो देश के पूर्वोत्तर भाग में मेडिसिनल आर्किड की खेती कर सकते हैं। मेडिसिनल आर्किड की दुनियाभर में बहुत मांग है । भारत में पारंपरिक चिकित्सा में इसका अक्सर प्रयोग होता है पर अभी इसकी कोई व्यवसायिक खेती नहीं कर रहा है। पारंपरिक चिकित्सक पूरी तरह से जंगलों पर निर्भर है और यही कारण है कि इसकी उपलब्धता तेजी से कम होती जा रही है। आप जैसे उद्यमी यदि मेडिसिनल आर्किड की खेती के क्षेत्र में आगे आते हैं तो मैं उनकी पूरी सहायता करने को तैयार हूं और मैं आप को यही सलाह दूँगा कि आप हर्बल फार्मिंग के क्षेत्र में कुछ नया करें न कि वही सब कुछ करें जो दुनिया में दूसरे लोग कर रहे हैं और उन्हें अधिक लाभ नहीं हो रहा है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
Comments