बेकार जमीन मे उग रही गाजर घास चिंता का मुख्य विषय है
बेकार जमीन मे उग रही गाजर घास चिंता का मुख्य विषय है। यह आबादी सीड बैक का काम करती है। आप तो जानते ही है कि इसका एक पौधा हजारो बीज पैदा करता है और ज्यादातर बीजो मे नये पौधे को जन्म देने की क्षमता होती है। बेकार जमीन मे साल दर साल बीज तैयार होकर आस-पास के क्षेत्रो मे बिखरते रहते है। ये बीज जमीन के अन्दर भी पडे रहते है। रिहायशी इलाको मे ये बीज कई माध्यमो से पहुँचते है। इन बेकार जमीन से आने वाले वाहन बहुत से बीज अपने साथ ले आते है। वैज्ञानिक अनुसन्धान के अनुसार रेले इन बीजो के प्रसार मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अनजाने मे ही सही पर इससे बीज दूर-दूर तक फैलते रहते है। मै अपने लेखो मे श्रीलंका का उदाहरण देता हूँ जहाँ शांति सेना के आगमन से पहले गाजर घास नही थी। वहाँ के वैज्ञानिक बताते है कि शांति सेना के वाहनो के साथ भारत से गाजर घास के बीज अंजाने मे श्रीलंका पहुँचे और कुछ ही वर्षो मे ये पूरे श्रीलंका मे फैल गये। आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिको ने सुझाया है कि गाजर घास प्रभावित क्षेत्रो से आने वाली हर गाडी को अच्छे से धोया जाये ताकि बीजो का प्रसार न हो पर यह जमीनी स्तर पर सम्भव नही जान पडता है।
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3139&page=-2
Comments