Posts

Showing posts from June, 2021

Consultation‌ ‌in‌ ‌Corona‌ ‌Period-297‌ ‌ Pankaj‌ ‌Oudhia‌ ‌पंकज‌ ‌अवधिया‌ ‌

Consultation‌ ‌in‌ ‌Corona‌ ‌Period-297‌ ‌ Pankaj‌ ‌Oudhia‌ ‌पंकज‌ ‌अवधिया‌ ‌ ‌ 30‌ ‌वर्षीय‌ ‌युवक‌ ‌को‌ ‌महाराष्ट्र‌ ‌के‌ ‌एक‌ ‌नीम‌ ‌हकीम‌ ‌ने‌ ‌एक‌ ‌बूटी‌ ‌दी‌ ‌और‌ ‌कहा‌ ‌कि‌ ‌इसका‌ ‌प्रयोग‌ ‌पूर्णिमा‌ ‌के‌ ‌दिन‌ ‌करने‌ ‌से‌ ‌ 100‌ ‌घोड़ों‌ ‌का‌ ‌बल‌ ‌शरीर‌ ‌में‌ ‌आ‌ ‌जाएगा‌ ‌और‌ ‌कितना‌ ‌भी‌ ‌अधिक‌ ‌सेक्स‌ ‌किया‌ ‌जाए‌ ‌किसी‌ ‌तरह‌ ‌की‌ ‌थकावट‌ ‌नहीं‌ ‌ आएगी।‌ ‌वह‌ ‌युवक‌ ‌उस‌ ‌नीम‌ ‌हकीम‌ ‌के‌ ‌चक्कर‌ ‌में‌ ‌आ‌ ‌गया‌ ‌और‌ ‌बातों‌ ‌ही‌ ‌बातों‌ ‌में‌ ‌उस‌ ‌नीम‌ ‌हकीम‌ ‌ने‌ ‌उस‌ ‌युवक‌ ‌से‌ ‌ तीन‌ ‌लाख‌ ‌वसूल‌ ‌लिए।‌ ‌ ‌युवक‌ ‌ने‌ ‌पूर्णिमा‌ ‌के‌ ‌दिन‌ ‌दूध‌ ‌के‌ ‌साथ‌ ‌जब‌ ‌उस‌ ‌बूटी‌ ‌का‌ ‌उपयोग‌ ‌किया‌ ‌तो‌ ‌उसे‌ ‌अपने‌ ‌शरीर‌ ‌में‌ ‌किसी‌ ‌भी‌ ‌तरह‌ ‌का‌ ‌ कोई‌ ‌फर्क‌ ‌नहीं‌ ‌दिखाई‌ ‌दिया।‌ ‌उसे‌ ‌ठगी‌ ‌का‌ ‌अहसास‌ ‌हुआ।‌ ‌उसने‌ ‌बूटी‌ ‌का‌ ‌कुछ‌ ‌हिस्सा‌ ‌पार्सल‌ ‌के‌ ‌माध्यम‌ ‌से‌ ‌मेरे‌ ‌पास‌ ‌ भेजा‌ ‌ताकि‌ ‌मैं‌ ‌उस‌ ‌बूटी‌ ‌की‌ ‌पहचान‌ ‌कर‌ ‌सकूं‌ ‌और‌ ‌बता‌ ‌सकूं‌ ‌कि‌ ‌क्या‌ ‌वास्तव‌ ‌में‌ ‌यह‌ ‌बूटी‌ ‌इतनी‌ ‌अधिक‌ ‌प्रभावकारी‌ ‌है‌ ‌ या‌ ‌उसे‌ ‌इस‌ ‌नाम‌ ‌पर‌ ‌ठगा‌ ‌गय

Consultation in Corona Period-296 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-296 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "जब आप बता रहे हैं कि जब आपने इस वनस्पति को एकत्र किया था तो आपके हाथों में छाले पड़ गए थे तो आपको सैंपल भेजते समय यह बात स्पष्ट तौर पर लिखनी चाहिए थी और उस पर एक चेतावनी भी लिखनी चाहिए थी कि यह जहरीली वनस्पति हो सकती है इसीलिए इसकी पहचान करते समय विशेष रूप से सावधानी बरती जाए। आपने ऐसा कुछ नहीं लिखा। मैंने अपनी ओर से सावधानी बरती पर फिर भी उस वनस्पति के कारण मेरी बाई आंख 5 दिनों तक प्रभावित रही और मुझे कम दिखने की समस्या होती रही। आज जब समस्या का कारण पता चला तब मैंने इस वनस्पति का एंटीडोट लिया। उससे मेरी आंख फिर से सामान्य स्थिति में वापस आ पाई। अगली बार से आप इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखिएगा और किसी भी विशेषज्ञ के पास ऐसी वनस्पति भेजने से पहले विशेष सावधानी रखियेगा। यह बेहतर होगा कि आप उन विशेषज्ञ से पूछ लें कि क्या आप जहरीली वनस्पति की पहचान करते हैं या नहीं?" मैं कोलकाता के एक शोध छात्र को चेतावनी भरे स्वर में यह बातें कह रहा था जिसने मुझे एक वनस्पति का नमूना भेजा था और जिसके कारण मुझे कई तरह की स्वास्थ्य सम

Consultation in Corona Period-295 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-295 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "क्या जटिल बीमारियों के लिए आप फंक्शनल फूड भेजते हैं? हमने अपने वृद्धाश्रम में एक बूढ़ी माता जी को आपके द्वारा भेजा गया फंक्शनल फूड का उपयोग करते हुए देखा है। उन्हें मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर है और अब डॉक्टर जवाब दे चुके हैं। वह नियमित रूप से आपके द्वारा भेजे गए फंक्शनल फ़ूड का उपयोग कर रही है। उनके बेटे ने उन्हें यह पैकेट ला कर दिया है और लगातार आ कर देता रहता है। हमारी उत्सुकता जागी तो हमने इस बारे में पूछताछ की तब हमें आपके बारे में पता चला। हमने आपके बारे में इंटरनेट पर छानबीन की तो हजारों शोध पत्र और शोध ग्रंथों की जानकारी मिली और हमें पता चला कि आप भारत के पारंपरिक चिकित्सकीय ज्ञान का डॉक्यूमेंटेशन कर रहे हैं। क्या हर महीने आप हमारी संस्था से जुड़े हुए कैंसर की अंतिम अवस्था वाले रोगियों को 10000 फंक्शनल फूड के पैकेट की नियमित सप्लाई कर सकते हैं? इसके लिए जो भी कीमत होगी हमारी संस्था वहन करने के लिए तैयार है। कृपया जब भी आपको समय मिले आप हमें जवाब अवश्य दें।" उत्तर भारत की एक स्वयंसेवी संस्था ने जब मुझसे संपर्

Consultation in Corona Period-294 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-294 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "है तो यह एनाप्लास्टिक थायराइड कैंसर पर यह अंतिम अवस्था है और मुंबई से अब वापसी हो गई है। किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं है इसलिए मैंने आपसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की। मेरे बेटे ने फेसबुक पर आपकी एनाप्लास्टिक थायराइड कैंसर की रिपोर्ट के बारे में जानकारी देखी तो मुझसे कहा कि यदि संभव हो तो इनको एक बार बुला कर मरीज को दिखा लिया जाए। हो सकता है कि कुछ हो सके तब मैंने अपने बेटे को खुलासा करते हुए बताया कि जिस विशेषज्ञ की बात तुम कर रहे हो वह तो मेरे स्कूल के दोस्त हैं और मैं आज ही उनसे संपर्क करके उन्हें बुलाने की कोशिश करता हूं। पंकज तुमने मुझे पहचान लिया होगा। इससे पहले भी मैंने तुमसे संपर्क किया है। मैं बिलासपुर में चिकित्सक हूं और मेरे चाचा जी का यह केस है जो कि अब लाइलाज हो चुका है। मुझे नहीं लगता कि इतनी दूर अमरकंटक आने से किसी भी प्रकार का कोई लाभ होगा पर फिर भी मेरे घर वाले कहते हैं कि एक बार आप अगर आ सके तो उन्हें तसल्ली हो जाएगी।" बिलासपुर से जब मेरे मित्र का संदेश आया तो मैंने तुरंत ही कहा कि मैं आने को त

Consultation in Corona Period-293 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-293 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया मुझे लिवर सिरोसिस है मैं वैक्सीन लगाऊं कि नहीं। मुझे पिछले साल टीबी की बीमारी हुई थी। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकती हूं। मैं कैंसर की अंतिम अवस्था में हूं और मेरे बचने की कोई उम्मीद नहीं है फिर भी क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं। मेरी बहुत सारी तेज दवायें चल रही है क्या उन दवाओं के साथ मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं। ऐसे अनगिनत प्रश्न मेरे पास आते रहे विभिन्न माध्यमों से और मैं उन सभी से यही कहता रहा कि आप संबंधित चिकित्सक से मिलें या भारत सरकार की गाइडलाइन पढ़ें। उसके आधार पर ही निर्णय ले कि आपको वैक्सीन लगवानी चाहिए कि नहीं। इन प्रश्नों का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि अब इस तरह के प्रश्न आने लगे कि तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित होंगे तो क्या आप ऐसे देसी फंक्शनल फूड के बारे में बता सकते हैं जिनका प्रयोग करने से बच्चों को तीसरी लहर से पूरी तरह से बचाया जा सके। प्रश्नों की झड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मैं उन सभी को टालने की कोशिश कर रहा हूं। इस उम्मीद में कि हमारे योजनाकार इन प्रश्नों का जवाब देंगे और अपने देश के अकूत पारंपरिक चिक

Consultation in Corona Period-292 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-292 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया "मेरा ऑर्गेनिक का काम है सर जी। आप मेरा चावल खा कर तो देखिए। आपकी तबीयत खुश हो जाएगी।" ऐसा कह कर मुझे चावल का एक सैंपल उसने मुझे दे दिया। मैंने चावल को देखते ही कहा कि यह तो काली मूंछ है। इसकी क्या विशेषता है?" "सर, ये ऑर्गेनिक है।" मैंने कहा कि आप ऑर्गेनिक का सर्टिफिकेट दिखाइए। कौन सी संस्था ने इसे ऑर्गेनिक सर्टिफाई किया है? मेरे इस प्रश्न पर वह बगले झांकने लगा और फिर कहने लगा कि यह बस्तर का काली मूंछ है इसलिए यह ऑर्गेनिक है। मैंने कहा कि यह तो कोई बात नहीं हुई। आप इसे अधिक कीमत पर बेच रहे हैं और कह रहे हैं कि यह ऑर्गेनिक है और आपके पास किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट भी नहीं है। बस्तर में तो रासायनिक और जैविक दोनों खेती होती है। एक जमाने में बस्तर में केवल जैविक खेती होती थी और वह तो बहुत पुरानी बात है। "सर ये बस्तर का है इसीलिए मैं इसे आर्गेनिक के नाम पर बेचता हूं और मेरे पास इसके ऑर्गेनिक होने का कोई प्रमाण नहीं है। मैंने कहा कि यह तो सरासर धोखाघड़ी है। इस पर उसने कहा कि वह देश भर में इसकी

Consultation in Corona Period-291 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-291 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया अपने शोध कार्यों के लिए मैंने पिछले महीनों में देश भर से ब्लैक राइस के 8000 से भी अधिक सैंपल मंगवाए ताकि मैं उनकी जांच करके औषधि महत्व के ब्लैक राईस को अधिक मात्रा में खरीद सकूं। जब मैंने अपनी प्रयोगशाला में इन ब्लैक राइस की जांच की तो 300 से अधिक प्रकार के ब्लैक राइस ऐसे मिले जिन्हें कि सामान्य ब्लैक राइस से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था और जिनमें कि रंग की मिलावट की गई थी अर्थात साधारण राइस को काले रंग से रंगा गया था। किसानों से जो मैंने ब्लैक राइस इकट्ठा किया था उनमें किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं पाया गया पर ऑनलाइन या किसी नामी आर्गेनिक कंपनी से जो मैंने ब्लैक राइस खरीदा था उसमें रंगों की मिलावट पाई गई। शुरुआती जांच में यह पता चला कि यह रंग शरीर के लिए नुकसानदायक है और कैंसर जैसे रोगों के लिए जिम्मेदार हैं तो यदि आप ऑनलाइन ब्लैक राइस खरीद रहे हैं तो सतर्क हो जाइए और आंख मूंदकर विश्वास मत करिए। बेहतर यही होगा कि आप पास के किसान के पास जाएं या किसी कृषि विश्वविद्यालय में संपर्क करें जहां से आपको सही मायने में ब्लैक राइस मिल

Consultation in Corona Period-290 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया

Consultation in Corona Period-290 Pankaj Oudhia पंकज अवधिया पिछले महीनों में ऐसी वनस्पतियों के 10000 से भी अधिक सैंपल प्राप्त हुए जिन्हें कि तेलिया कंद बताकर बेचा गया था। जब मैंने इन नमूनों की अच्छे से जांच की तो केवल तीन ही वनस्पतियां ऐसी निकली जो वास्तव में प्रमाणित तेलिया कंद के नाम से जानी जाती हैं। शेष वनस्पतियों को तेलिया कंद के नाम से ₹500 से लेकर ₹1700000 तक में बेचा गया था। अधिकतर लोगों ने ठगे जाने के बाद मुझसे इस वनस्पति की जांच करवाई। अगर वे ठगे जाने से पहले एक बार सैंपल भेजकर जांच करवा लेते तो वे इस बड़ी ठगी से बच जाते। जब भी कभी आपको कोई तेलिया कंद नाम की वनस्पति बेचे तो बेहतर यही होगा कि उस व्यक्ति को पैसे देने से पहले आप मुझसे उस वनस्पति की निशुल्क जांच करवा लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह प्रमाणित तेलिया कंद है या नही। सर्वाधिकार सुरक्षित