किडनी के रोगियों के लिए पारम्परिक चिकित्सक नई फसल की अलसी के प्रयोग से बचने की सलाह देते हैं
किडनी के रोगियों के लिए पारम्परिक चिकित्सक जब अलसी का प्रयोग करते हैं तो अक्सर नई फसल की अलसी के प्रयोग से बचने की सलाह देते हैं. अलसी की फसल में बड फ्लाई नामक कीड़े का आक्रमण होता है. किसान इसे नियंत्रित करने के लिए कृषि रसायनो का अंधाधुंध प्रयोग करते हैं जिससे अलसी की गुणवत्ती पर असर पड़ता है. संभवत: इसी कारण से पारम्परिक चिकित्स्क यह हिदायत देते हैं. जैविक खेती से तैयार अलसी पर ऐसी पाबंदी वे नही लगाते हैं.
- पंकज अवधिया अपनी पुस्तक "भारतीय पारम्परिक चिकित्सा" में
Comments