स्टीविया और सफेद मूसली से अधिक लाभ देने वाली फसलों की हर्बल फार्मिंग : पंकज अवधिया की वैज्ञानिक सलाह से
जड़ी -बूटियों की व्यवसायिक खेती यानि हर्बल फार्मिंग के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में युवा उद्यमी संपर्क कर रहे हैं. उनकी जुबान पर रटे-रटाये दो-चार नाम हैं स्टीविया और मूसली जैसे। उनमे से कुछ ही जान पाते हैं कि ५० से भी अधिक ऐसी औषधीय फसलें हैं जिनकी खेती स्टीविया और सफेद मूसली से कहीं सस्ते में की जा सकती है पर मुनाफ़ा उनसे बहुत ज्यादा है.
Comments