कितनी जाने बचा सकती है मधुमेह के पारम्परिक ज्ञान पर आधारित रपट??

कितनी जाने बचा सकती है मधुमेह के पारम्परिक ज्ञान पर आधारित रपट??

आठ महिने की मेहनत के बाद मधुमेह के पारम्परिक चिकित्सकीय ज्ञान पर तैयार की जा रही वैज्ञानिक रपट मे अब 50,000 से अधिक वनौषधीयो पर आधारित तालिकाए शामिल हो चुकी है। ये तालिकाए अंतरजाल पर उपलब्ध हो गयी है। आगामी महिनो मे 150,000 से अधिक तालिकाए शामिल की जानी है। 50,000 तालिकाओ को पूरा करने के बाद मैने अब तक के अनुभवो के आधार पर एक आलेख लिखा है जो कुछ पलो पहले ही इकोपोर्ट पर प्रकाशित हुआ है। आप इसे इस कडी पर पढ सकते है।

How many lives 50,000 Diabetes schedules can save?

Pankaj Oudhia

http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3101&page=-2

Comments

Popular posts from this blog

गुलसकरी के साथ प्रयोग की जाने वाली अमरकंटक की जड़ी-बूटियाँ:कुछ उपयोगी कड़ियाँ

कैंसर में कामराज, भोजराज और तेजराज, Paclitaxel के साथ प्रयोग करने से आयें बाज

भटवास का प्रयोग - किडनी के रोगों (Diseases of Kidneys) की पारम्परिक चिकित्सा (Traditional Healing)