अपनी मर्जी से दवाओ को मिलाकर खाना कितना सही?
अपनी मर्जी से दवाओ को मिलाकर खाना कितना सही?
यह नग्न सत्य है कि सब कुछ जानते हुये भी हम विभिन्न चिकित्सा प्रणालियो मे प्रयोग होने वाली दवाओ का एक साथ सेवन अपनी मर्जी से करते है। कई चिकित्सक इसकी अनुमति देते है जबकि कई साफ मना कर देते है। क्या इस तरह का प्रयोग हमेशा हानिकारक है? या यह कई बार लाभ को बढा देता है? यह विडम्बना ही है कि विश्व स्तर पर इस पर बहुत कम शोध हो रहे है। जबकि इस तरह के शोध जरूरी होते जा रहे है विशेषकर भारत जैसे देश मे जहाँ बडे पैमाने पर घरेलू नुस्खो का प्रयोग होता है। इसी पर केन्द्रित एक आलेख कर इकोपोर्ट पर प्रकाशित हुआ। इस अंग्रेजी आलेख को आप इस कडी पर पढ सकते है।
Research on integrated use of drugs belonging to different systems of medicine: A need of hour.
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3091&page=-2
Comments