क्या स्टीविया मधुमेह मे कारगर है?
क्या स्टीविया मधुमेह मे कारगर है?
मधुमेह पर इकोपोर्ट पर लिखी जा रही विस्तृत रपट मे क्या उन वनस्पतियो को भी सम्मलित किया गया है जो कि भारतीय मूल की नही है पर जिनका प्रयोग मधुमेह की चिकित्सा मे दूसरे देशो मे होता है? यदि नही तो क्यो? यदि इसे शामिल कर लिया जाये तो शायद उन स्टीविया उत्पादको का भला हो जाये जो खेती कर इसका बाजार खोज रहे है। इन्ही विषयो पर केन्द्रित एक आलेख कल प्रकाशित हुआ है। इस अंग्रेजी आलेख को आप इस कडी पर पढ सकते है।
Is Stevia a part of detailed scientific report on Type II Diabetes?
http://ecoport.org/ep?SearchType=earticleView&earticleId=3089&page=-2
Comments
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिये आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं.