आखिर रंग दिखाना शुरू कर ही दिया जैट्रोफा (रतनजोत) ने
आखिर रंग दिखाना शुरू कर ही दिया जैट्रोफा (रतनजोत) ने
कई राज्यो मे जैट्रोफा के बीजो को एकत्र कर लाने की अपीले अखबारो मे छप रही है। ये सरकारी विभाग है जो अपने आकाओ को खुश करना चाहते है। आम लोग बीजो को एकत्र करने इस पौधे के पास जायेंगे और हर बार की तरह इसके घातक रसायनो के सम्पर्क मे आयेंगे। इससे कैसर होने की बात तो सारा जगत जानता है। सरकारी विभाग भी जानते है। तभी तो उन्होने यह काम दूसरो को सौपा है।
पूरा लेख यहाँ पढे
किसानो के लिये
Comments
आपकी संगत का असर है कि मैने इस विषय के पक्ष में बोलना बन्द कर दिया है. पर कार्बन क्रेडिट अर्जन अपने में ल्यूकरेटिव मुद्दा तो है ही.
मैने पता करने का प्रयास नहीं किया कि भविष्य की क्या योजनायें हैं मंत्रालय की. पर जट्रोफा प्लान्टेशन तो चल ही रहा है और बायो डीजल ब्लैण्डिंग के प्रयोग भी.